अर्चना पूरन सिंह का ‘इंडियाज लाफ्टर चैलेंज’ इस दिन से होगा ऑफएयर

0
376

 

 

नई दिल्ली,। कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है, उनका फेवरेट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही बंद हो रहा है। लोग पूरे हफ्ते इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं ऐसे में शो पर ताला लगना उन्हें निराश कर सकता है। पर एक खुशखबरी ये है कि इस शो को एक दूसरा कॉमेडी शो रिप्लेस करने वाला है। इस दूसरे शो में अर्चना पूरन सिंह भी होने वाली हैं। मतलब कपिल और उनकी टीम तो नजर नहीं आएगी, लेकिन अर्चना के ठहाके जरूर सुनाई देने वाले हैं।

इसी साल मार्च में खबर आई थी कि कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम यूएसए जाकर शोज करने वाली है। इतने दिनों के लिए पूरी टीम बाहर जा रही है ऐसे में शो के मेकर्स ने ये बड़ा फैसला लिया है कि इसे कुछ दिनों के लिए बंद ही कर दिया जाए। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक चैनल अपना फैन बेस नहीं खोना चाहती है। इसलिए ‘द कपिल शर्मा शो’ की जगह ‘इंडियाज लाफ्टर चैलेंज’ शो को ऑन एयर किया जाएगा।

बता दें कि ‘इंडियाज लाफ्टर चैलेंज’ शो में अर्चना पूरन सिंह के साथ बहुत दिनों बाद शेखर सुमन भी नजर आने वाले हैं। खबर है कि दो दिनों पहले ही शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह ने प्रोमो की शूटिंग की है। और 26 मई से इसके एपिसोड की शूटिंग शुरू हो जाएगी। जिस हफ्ते से कपिल शर्मा शो ऑफ एयर होगा उसी नेक्स्ट वीक से ही इंडियाज लाफ्टर चैलेंज’ का टेलीकास्ट शुरू किया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो कपिल शर्मा का शो 19 जून को अपना आखिरी एपिसोड ऑनएयर करेंगे। इसके बाद कपिल शर्मा यूएसए शोज के लिए निकल जाएंगे। ये टूर 2 महीने का होने वाला है यानी जून और जुलाई कपिल शर्मा की पूरी टीम विदेश में रहेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here