जोकीहाट के विभिन्न घाटों पर छठ की तैयारी का एसडीएम और एसडीपीओ ने लिया जायजा

0
76

अररिया सदर एसडीएम अनिकेत कुमार और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने जोकीहाट के विभिन्न स्थानों पर छठ घाट का जायजा लिया।सोमवार को सदर एसडीएम और एसडीपीओ ने अधिकारियों के साथ घाट निर्माण सहित रोशनी के इंतजाम और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जायजा लेते हुए संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मौके पर जानकारी देते हुए सदर एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर संवेदनशील है। छठव्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो,इसके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं।संवेदनशील और गहरे पानी वाले घाटों पर प्रशासन की ओर बेरीकेडिंग की जाएगी।साथ ही घाट पर वॉच टावर के साथ वीडियोग्राफी और ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी।

एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ में विधि व्यवस्था को पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारी है।घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।आपसी सौहार्द्र को लेकर सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखे जाने की बात एसडीपीओ ने कही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here