मवेशी कारोबारी की गोली मारकर हत्या,डेढ़ लाख रूपये भी लूटे,बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

0
123

अररिया में सुबह सुबह एक मवेशी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के पास की है।जहां बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मवेशी कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी और उनके पास मौजूद डेढ़ लाख रुपये लूट लिए।

मवेशी कारोबारी पलासी से मधेपुरा के सिंघेश्वर मवेशी की खरीददारी के लिए जा रहा था।मृतक कारोबारी की पहचान पलासी थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव निवासी मो.सुलेमान का 40 वर्षीय पुत्र बाबू अख्तर के रूप में की गई है।मृतक के साथ उसके पिता मैजिक वाहन से मवेशी की खरीददारी करने सिंघेश्वर जा रहे थे।इसी क्रम में रामपुर नहर के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घेरते हुए बाबू अख्तर के सर में गोली मार दी और डेढ़ लाख रूपये लूटकर फरार हो गया।गोली लगने के बाद घायल बाबू अख्तर को रानीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया।जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी मृतक के पिता मो.सुलेमान ने बताया कि पलासी के बरबन्ना से वेलोग मैजिक गाड़ी से मधेपुरा के सिंघेश्वर मवेशी की खरीददारी के लिए जा रहे थे।इसी क्रम में रामपुर नहर के पास पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने आगे से गाड़ी को रोक बाबू अख्तर के सर में गोली मार दी।गोली लगने के बाद बदमाश डेढ़ लाख रूपये लूटकर फरार हो गए।गोली लगने के बाद घायल बाबू अख्तर को परिजन रानीगंज रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मवेशी कारोबारी को मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस अधिकारी और बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया है।घटना से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here