अरई आदर्श क्लब ने जीती वॉलीबाल की ट्रॉफी.

0
158
●पांचवी वॉलीबाल लीग प्रतियोगिता संपन्न●
प्रयागराज: डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल एसोसिएशन (डीवीए) प्रयागराज के तत्वाधान में जागृति मिशन के अंतर्गत जमुनापार क्षेत्र के विभिन्न अंचलों में आयोजित की जाने वाली वर्तमान सत्र 2020-21 की “पांचवी टेस्ट लीग वॉलीबाल प्रतियोगिता” का आयोजन ऊंचडीह वालीबॉल क्लब (UVC) के सौजन्य से स्थानीय ऊंचडीह बाजार स्थित खेल मैदान पर किया गया। जिसमें कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अरई आदर्श क्लब और फ्रेंड्स क्लब मेंजा के बीच खेला गया। जिसमें अरई आदर्श क्लब ने फ्रेंड्स क्लब मेजा को 25-22 और 25-17 अंकों से हराकर “पांचवीं लीग प्रतियोगिता” की चल वैजयंती (ट्रॉफी) जीत ली। इसके पूर्व अन्य खेले गए सेमीफाइनल मैचों में अरई आदर्श क्लब ने वॉलीबाल क्लब महेवा को 25-18 और 25-16 अंकों से हराया। इसी प्रकार से दूसरे सेमीफाइनल मैच में फ्रेंड्स क्लब मेजा ने सरदार पटेल क्लब बरहा कलां (मांडा) को 25-19 और 25-22 अंकों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्रभाकर चौबे,मुकेश शुक्ला,आशीष द्विवेदी व योगेंद्र पटेल ने निर्णायक की भूमिका अदा की। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम जिला वॉलीबाल संघ के महासचिव आर.पी.शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राजू तिवारी (प्रधान प्रत्याशी) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया तथा अपने निजी कोष से विजेता व उपविजेता टीम को सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि वितरित कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन शिवम तिवारी ने किया। विशिष्ट अतिथि द्वय के रूप में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सी.पी.मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष वाई.एन.सिंह उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से कमलेश शर्मा,आकाश कुशवाहा,विवेक उपाध्याय एवं नमन दुबे,प्रांजल आदि ने माल्यार्पण के साथ आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया। अंत मे आयोजन सचिव अनूप तिवारी (आर्मी) ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों व दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here