अवधनामा संवाददाता
अवैध प्लाटिंग पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश
आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास प्राधिकरण की बैठक
बांदा। आयुक्त व अध्यक्ष बंादा विकास प्राधिकरण आरपी सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में बांदा विकास प्राधिकरण की 63वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बांदा विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा बिन्दुवार एजेण्डा प्रस्तुत किया गया। बैठक में आयुक्त ने विकास प्राधिकरण की आय को बढाने हेतु प्राधिकरण के कार्यों में तेजी लाये जाने के साथ काम्पलेक्स व भवनों के नक्सा स्वीकृति की कार्यवाही निर्धारित समय 30 दिनों के अन्तर्गत किये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने नक्शा स्वीकृति के प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा भी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बिना ले आउट स्वीकृत कराये तथा अवैध रूप से प्लाटिंग एवं कालोनी विकसित करने पर कडी निगरानी रखने के साथ कार्यवाही किये जाने निर्देश सचिव बांदा विकास प्राधिकरण को दिये। उन्होंने सरकारी भूमि एवं प्राधिकरण तथा अन्य भूमि को सम्मिलित करते हुए विकास प्राधिकरण का लैण्ड बैंक बनाये जाने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये। उन्होंने नरैनी रोड एवं प्राधिकरण की सीमा पर प्राधिकरण की भूमि से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगाये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने बांदा विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने तथा अभी तक किये गये प्रवर्तन कार्यवाही की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री सिंह ने मास्टर प्लान-2031 प्रारूप पर गठित समिति की संस्तुतियों एवं प्राप्त आपत्तियों के प्रकरणों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित कर प्रस्तावों को स्वीकृति कराकर अग्रिम कार्यवाही शासन स्तर से कराये जाने के निर्देश दिये। सरदार बल्लभ भाई पटेल नवाब टैंक पार्क में रख-रखाव एवं समुचित व्यवस्था हेतु दो सुरक्षा गार्ड एवं दो माली तथा सफाई कर्मी की व्यवस्था कराये जाने तथा कूडे के निस्तारण हेतु कन्टेनर लगाये जाने तथा पार्क के बाहर इण्टरलाकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पं0दीनदयाल पुरम आवासीय योजना एवं तुलसी नगर आवासीय योजना में विकास के कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। इन्दिरा नगर पार्क को विकसित कराये जाने के सम्बन्ध में जल निगम के अधिकारी को निर्देश दिये तथा दीनदयाल पुरम की सड़कों की गुणवत्ता को चेक कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राधिकरण क्षेत्र के पार्कों को व्यवसायिक संस्थानों/प्रतिष्ठानों एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा गोद लेकर विकसित कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष बांदा विकास प्राधिकरण श्रीमती दीपा रंजन, सचिव, बांदा विकास प्राधिकरण/सिटी मजिस्टेªट राजेश कुमार वर्मा, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, एन0के0पुष्कर्णा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग झांसी, सुधांशु तिवारी ज्वाइंट मजिस्टेªट उद्योग, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम व आवास विकास परिषद सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।