बोर्ड की बैठक में 40.84 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की मंजूरी

0
184

अवधनामा संवाददाता

नगर पंचायत फाजिलनगर में बोर्ड की पहली बैठक संपन्न

फाजिलनगर, कुशीनगर। फाजिलनगर नगर पंचायत की पहली बैठक में गुरुवार को 40.84 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा नगर में सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भी पास हुए। सभासदों ने वार्डों में बुनियादी सुविधाओं के लिए चर्चा किया। इस दौरान नगर विकास में समुचित योगदान देने का जिम्मेदारों ने वादा किया।

नगर में विकास से जुड़े निर्माण कार्य, जल निकासी के लिए नाली निर्माण, सौंदर्यीकरण, पथ प्रकाश, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, अंत्येष्ठि स्थल निर्माण सहित अन्य कार्यों के लिए लगभग 40.84 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया। जिनमे नगरपंचय में लोगों के लिए टैक्सी व बस स्टैंड के लिया रज्जब पिपरा जगह पास हुआ सभी मीट व मछली मंडी को शहर से बाहर ले जाने, पेयजल आपूर्ति के लिए सभी नलकूपों पर जनरेटर का प्रबंध, नगरीय झील, पोखरा, संरक्षण, फाजिलनगर का नाम परिवर्तित कर पावनगर करने पर विचार, अमृत सरोवार के रूप में रामजनकी मंदिर व पांच तालाब का सुंदरीकरण लिए प्रस्ताव भी पास हुए। सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम पांडे ने सभी वार्डो में कुआं को साफ सफाई कर उसको जाली से ढकने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा की नगर में बुनियादी सुविधाओं जैसे नाली, पेयजल, सड़क व पथ प्रकाश सहित अन्य की जानकारी मिलेगी। ताकि उनके जरूरत के अनुसार कार्य योजना तैयार कराकर समाधान कराया जा सके। अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन शत्रुमर्दन प्रताप शाही ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र को मूलभूत सुविधाओं से लैस करने के लिए नगर पंचायत जान लगा देगी। सभी सभासद समय-समय पर वार्ड वासियों से जुड़े अपने सुझाव उपलब्ध कराते रहें। ईओ रामबदन यादव ने कहा कि विकास के लिए बनी कार्य योजना को धरातल पर उतारने का प्रयास होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here