यूपीएसआईडीसी में फायर स्टेशन निर्माण को मिली मंजूरी, धनराशि अवमुक्त

0
137

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया कि यूपीएसआईडीसी कुर्सी रोड में फायर स्टेशन के निर्माण हेतु कार्यदायी संस्था, राजकीय निर्माण निगम को 112.535 लाख की धनराशि आवंटित कर दी गई है, जिसका निर्माण कार्य 10 से 15 दिन में प्रारंभ हो जाएगा। अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु प्राधिकरण मुख्यालय को प्रेषित आगणन पर शीघ्र ही स्वीकृति प्राप्त हो जाने हेतु प्रतिनिधि यूपीएसआईडीए द्वारा बैठक के दौरान अवगत कराया गया। बैठक के उपरान्त आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित भी किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी से कहा कि स्ट्रीट लाईटों, कब्जा सम्बन्धी प्रकरण, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता, वोल्टेज की समस्या सहित मार्गो की मरम्मत तथा चैड़ीकरण के कार्य को तत्काल पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही श्रमिकों से सम्बन्धित योजनाओं का पूरा लाभ श्रमिकों को दिया जाये। स्वरोजगार योजनान्तर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित कर योजना का लाभ पहुॅचाये। निवेश मित्र की समीक्षा में समय सीमा के बाद लंबित सभी प्रकरणों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए।
बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक आयुक्त श्रीमती शिवानी सिंह, आरएम यूपीआईएसआईडीए, अपर जिला सूचनाधिकारी सुश्री आरती वर्मा सहित उद्यमगण व सम्बन्धित जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here