ललितपुर। बुंदेलखंड मीडिया पत्रकार क्लब रजि. ने जिला कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को सौंपा, जिसमें जनहित के दो मुद्दे उठाये गये। पहला पार्षद मनमोहन चौबे एडवोकेट पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा लिखाये गये मुकदमे को निरस्त करने हेतु तथा दूसरा क्लब की पहल पर राजपूत कॉलोनी में चिन्हित किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने की मांग को लेकर था। क्लब के पत्रकारों ने बताया कि जनपद में जन आकांक्षाओं को लेकर संघर्ष का पर्याय बन चुके पार्षद एडवोकेट मनमोहन चौबे के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक द्वारा लिखाई गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट से जनपद में गलत संदेश जा रहा है। ऐसे में हर जागरूक व्यक्ति जरूरतमंद की मदद करने के लिये किसी विभाग में जाकर सही बात करने से कतराने लगा है। वैसे भी पूर्ति विभाग एक बदनाम विभाग है जहाँ की दरो दीवारें भी बिना पैसा लिये कोई कार्य नहीं करती हैं। एक जरूरतमंद की मदद करने को गये पार्षद पर मुकदमा लिखवाना कतई सही नहीं कहा जा सकता। पत्रकारों ने डीएम से अपेक्षा की है कि इस प्रकरण की सही जाँच कराकर लिखाई गयी प्रथम सूचना रिपोर्ट को निरस्त कराया जाना इसलिये उचित है ताकि आमजन में एक अच्छा संदेश जा सके। दूसरे मामले में जिला प्रशासन को बताया गया कि बुन्देलखंड मीडिया पत्रकार क्लब की पहल और जिला प्रशासन के निर्देश पर राजपूत कॉलौनी में नाले पर किये गये अवैध अतिक्रमण चिन्हित कर नामजद व्यक्तियों पर कार्यवाही हेतु नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा दो दिन का नोटिस देकर कार्यवाही की घोषणा की गयी थी। परन्तु कार्यवाही में लगातार विलम्ब होने से तथाकथित लोग उक्त कालौनी में अतिक्रमणकारियों से मिलकर अवैध उगाही में जुट गये हैं। विलम्ब होने से तरह तरह की अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसे में अविलम्ब कार्यवाही न होने से शासन प्रशासन की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है और अवैध उगाही करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अतएव अतिक्रमणकारियों पर तत्काल समुचित और कठोर कार्यवाही आवश्यक है ताकि अन्य दबंगों को भी सीख मिल सके। यही शासन की मंशा भी है। कलैक्ट्रेट में उपजिलाधिकारी ने दौनों मांगों पर जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन की दौनों माँगों पर जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देते समय क्लब के संरक्षकगण रवीन्द्र दिवाकर, जाकिर राज चौहान, राजाराम यादव, जावेद किरमानी, अमित लखेरा, आमिर खान, नाजिर बेग, हसीब खां वकील, शमीम खान, शिशुपाल अहिरवार, सजल दिवाकर, फहीम बख्श, मो.आसिफ खां एडवोकेट, चरन सिंह, सानू ताम्रकार, अमित रजक आदि मौजूद रहे।
राजपूत कॉलोनी में अवैध उगाही रोकने अतिक्रमण पर हो तत्काल समुचित कार्यवाही
बुंदेलखंड मीडिया पत्रकार क्लब रजि. ने डीएम को दिया ज्ञापन
Also read