रोजगार मेले में पीएम मोदी बोले, युवाओं को गवर्नमेंट जॉब देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है सरकार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रोजगार मेले के तहत युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 71,000 नवनियुक्त कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर पीएम मोदी ने इन कैंडिडेट्स को संबोधित भी किया। पीएम मोदी ने कहा कि आपको यह नई जिम्मेदारी एक खास दौर में मिल रही है। देश अमृत काल में प्रवेश कर गया है। हम नागरिकों ने इस अवधि में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को प्राप्त करने के लिए आप देश के सारथी बनने जा रहे हैं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये विशाल रोजगार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह गवर्नमेंट जॉब देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल भी शुरू किया गया। इस मॉड्यूल के तहत सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स होगा। कर्मयोगी भारत’ टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म में कई ऑनलाइन कोर्स हैं, इससे अपस्किलिंग में काफी मदद मिलेगी। इसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता, कार्यस्थल नैतिकता और अखंडता, मानव संसाधन नीतियां और अन्य लाभ शामिल होंगे। जो उन्हें नीतियों और नई भूमिकाओं को निभाने में मदद करेंगे।
उन्हें अपने ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए द्बद्दशह्लद्मड्डह्म्द्वड्ड4शद्दद्ब.द्दश1.द्बठ्ठ प्लेटफॉर्म पर कई कोर्स का पता लगाने का मौका मिलेगा।
जिन पदों के लिए अपॉइंटमेंट लेटर्स दिए गए, उनमें शिक्षक, लेक्चरर, नर्स, नर्सिंग ऑफिसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और अन्य तकनीकी और पैरामेडिकल जैसे पद शामिल हैं। कई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में गृह मंत्रालय के जरिए बड़ी संख्या में पदों को भरा जा रहा है।
रोजगार मेला दिखाता है सरकार किस तरह काम कर रही
पीएम ने कहा कि आज का ये विशाल रोजगार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। भारत जैसे युवा देश में हमारे करोड़ों नौजवान इस राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत हैं। अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इसे केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
युवाओं को देश का सारथी बनना है
युवाओं को लेटर सौंपते हुए मोदी ने कहा कि इस ड्राइव के जरिए अगले साल तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का टारगेट है। आपको यह नई जिम्मेदारी एक खास दौर में मिल रही है। देश अमृत काल में प्रवेश कर गया है। हम नागरिकों ने इस समय में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को प्राप्त करने के लिए आप देश के सारथी बनने जा रहे हैं।
ड्रोन का बढ़ता उपयोग नई नौकरियां दे रहा
मोदी ने कहा कि रोजगार मिशन मोड पर काम कर रहे हैं। लोकल को ग्लोबल में ले जाने का अभियान तैयार हो रहा है। रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी बन रहे। देश में 80 हजार से ज्यादा स्टार्टअप शुरू हुए। ड्रोन का बढ़ता उपयोग नई नौकरियां दे रहा है। 35 करोड़ से ज्यादा मुद्रा लोन बांटे गए। इन सब के चलते देश की युवा शक्ति सबसे बड़ी ताकत है।
केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में किया जा रहा नियुक्त
रोजगार मेले में पीएम मोदी ने कहा कि देश की बाकी जनता के सामने आप सभी जो इस नई जिम्मेदारी को उठाने जा रहे हैं, उन्हें एक तरह से केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया जा रहा है।
भारत के पास नए अवसरों को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर
साथ ही कहा कि महामारी और युद्ध के बीच दुनियाभर के युवाओं के सामने नए अवसरों का संकट है। विकसित देशों में भी विशेषज्ञों को एक बड़े संकट की आशंका है। ऐसे समय में अर्थशास्त्री और विशेषज्ञ कहते हैं कि भारत के पास आर्थिक क्षमता प्रदर्शित करने और नए अवसरों को बढ़ावा देने का सुनहरा अवसर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्ट-अप्स से लेकर स्वरोजगार तक, स्पेस से लेकर ड्रोन तक आज भारत में युवाओं के लिए चौतरफा नए अवसरों का निर्माण हो रहा है।
कर्मयोगी भारत प्लेटफॉर्म से युवाओं को करियर में मिलेगा लाभ
पीएम मोदी ने आज कर्मयोगी भारत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म को भी लॉन्च किया है। पीएम मोदी ने कहा कि इसमें कई तरह के ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं। इन ऑनलाइन कोर्सेस का छात्रों को जरूरी फायदा मिलेगा। इससे आपकी स्किल भी अपग्रेड होगी और भविष्य में आपको अपने करियर में भी काफी लाभ होगा।
रोजगार सृजन की उम्मीद
रोजगार मेले के जरिए सरकार को उम्मीद है कि और हजारों लोगों को इससे लाभ मिल सकेगा और युवाओं को रोजगार देने में ये सहायक साबित होगा। पीएमओ की तरफ से कहा गया है कि रोजगार मेला देश के विकास और समृद्धि में अग्रणी भूमिका निभाएगा। पीएम मोदी इस मौके पर नियुक्त किए गए सभी नए लोगों को इस अवसर पर वीडियो काफ्रेंसिंग के जरिए बधाई भी देंगे और उन्हें संबोधित भी करेंगे।
अक्टूबर में 75 हजार को मिला था नियुक्ति पत्र
बता दें कि पिछले माह ही रोजगार मेले के माध्यम से करीब 75 हजार नए लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र सौंपा जाना है उनकी नियुक्ति टीचर, लेक्चरर, नर्स, नर्सिंग अधिकारी, डाक्टर, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर और दूसरी तकनीकी और पेरामेडिकल पोस्ट के लिए की गई है। इन पदों को केंद्रीय गृह मंत्रालय और सेंट्रल आमर््ड फोर्स पुलिस फोर्स द्वारा भरा गया है। गौरतलब है कि पीएम मोदी हर मंच से इस बात का जिक्र करते रहे हैं कि युवाओं को रोजगार देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। सरकार ने पहले ही रोजगार मेले के फायदे बता चुकी है। धीरे-धीरे सरकार अपने वादों पर खरा उतर रही है।
पहले भी इस तरह के आयोजन में दिया लोगों का हक
गौरतलब है कि पीएम मोदी पहले भी इसी तरह के सार्वजनिक आयोजन के जरिए उम्मीद्वारों को कभी गैस कनेक्शन तो कभी नए घरों की चाभी भी सौंप चुके हैं। सरकार की तरफ से कहा जा चुका है कि वो हर वक्त देश की आम जनता के साथ खड़ी है। सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर काम कर रही है।