अवधनामा संवाददाता
बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तृतीय चरण में नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण का हुआ टाउनहाल आडिटोरियम में सजीव प्रसारण
अतिथियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए अध्यापकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की, की गयी कामना
देवरिया (Devariya)आज बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तृतीय चरण में नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण किये जाने के लिए लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण टाउनहाल आडिटोरियम में किया गया।
नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण के अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी नवनियुक्त अध्यापकों को हार्दिक शुभकमानएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त अध्यापक अपने पदीय दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निवर्हन करें। किसी भी बच्चे के भविष्य को संवारने में प्रथम भूमिका अध्यापक की होती है इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुए उनका मार्गदर्शन कर उन्हें सफल बनाने में अपना योगदान दें। बच्चों के जीवन को संवारने में गुरू की महत्ता बहुत होती है इसलिए अध्यापक को बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए पूर्ण, निष्ठा से उन्हें अच्छी शिक्षा प्रदान करते हुए सफल बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए। जब कोई बच्चा अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर अच्छे औहदें पर पहुंचता है तो उस समय उसके गुरू के लिए एक अलग ही सुख एवं गर्व की अनुभूति होती है। स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक बच्चों को शिक्षा दिलाये जाने के लिए भी गरीब परिवार, असहाय आदि वर्गो के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस, पुस्तकें आदि उपलब्ध कराते हुए, उन्हें शिक्षित बनाने के लिए भी सरकार द्वारा कार्य किये जा रहे है। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्कूलों की मरम्मत, जीर्णोद्वार आदि कार्यो को कराते हुए स्कूल में बच्चों की शिक्षा के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करायी गई है। आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद में नियुक्त 106 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उद्यान राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीराम चैहान, पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद जी, सदर विधायक डा सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन द्वारा नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए अध्यापकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री नवनियुक्त अध्यापकों को शुभकामना देते हुए कहा कि गुरु की महत्ता गुरुता के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में करें और अपने दायित्वों का निर्वहन कर अच्छी शिक्षा दे कर बच्चों को भविष्य सवारने में अपनी भागीदारी निभाएं पशुधन राज्यमंत्री श्री निषाद ने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्षतापूर्वक नियुक्ति का कार्य सम्पन्न हुआ है। घर बैठे-बैठे लोगो को न्याय मिल रहा है, यह इस सरकार की देन है। प्राथमिक शिक्षक बच्चें का भविष्य सवारने के लिए प्रमुख आधार रखते है और जब वह बच्चा सफल हो जाता है तो एक सुखद अनुभूति उस गुरु को भी होती है। उन्होने नव नियुक्तों से अपने कार्यो में ठीक मनोयोग से लगने की अपेक्षा भी की।सदर विधायक डा सत्य प्रकाश मणि ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति गुणवत्तपूर्ण आधार पर करने की प्रक्रिया अपनाए जाने के फलस्वरुप आप सभी चयनित हुए है, जो यह सिद्ध करता है कि आप सभी में प्रतिभा है। उन्होने सभी से शिक्षक के दायित्वों का निर्वहन किए जाने की अपेक्षा के साथ उन्हे शुभकामनाएं दी।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि शिक्षा उन्नयन के लिए शिक्षकों की नियुक्ति निष्पक्षता व समयबद्धता के साथ किया गया है। उन्होने कहा कि इसके लिए अवस्थापना सुविधायें विकसित करने के साथ ही मानव सम्पदा को भी अपडेट किया गया, जिससे कि शिक्षकों को सेवा सुविधाओं का लाभ उन्हे मिल सके। उन्होने कहा कि पढाई को और बेहतर किया जाने के लिए एसआरपी एवं एसआरजी को विकसित कर शिक्षा की गुणवत्ता को और विकसित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। मिशन प्रेरणा जनपद में अच्छा चल रहा है। उन्होने बताया कि जनपद कि 2122 परिषदीय विद्यालय है, जिसमे ंकुल 7185 शिक्षक एवं 2655 शिक्षा मित्र तथा 425 अनुदेशक तैनात है। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में 235947 छात्र पंजिकृत है। उन्होने शिक्षको से बच्चों में विश्वास का भाव उत्पन्न कर उन्हे सफलता की ऊंच कोटी में पहुॅचाने के अपेक्षा के साथ शुभाकामना दी।अन्त में सीडीओ जी एन ने सभी आुगन्तकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रभारी मंत्री सहित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। शिक्षिका तुलिका चतुर्वेदी द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। आयोजित इस समारोह का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री एवं सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय शाही, रोहित राय, अजय उपाध्याय, संजय सिंह, सत्येन्द्र मणि, अम्बिकेश पाण्डेय सहित खंड शिक्षा अधिकारी गण, नव नियुक्त अध्यापक गण सहित अन्य संबंधित विभागो के अधिकारी, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।