Wednesday, September 3, 2025
spot_img
HomeMarqueeगंगा सम्मान पुरस्कार-2025 हेतु आवेदन 9 सितम्बर तक

गंगा सम्मान पुरस्कार-2025 हेतु आवेदन 9 सितम्बर तक

नदी संरक्षण और स्वच्छता में योगदान देने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को मिलेगा सम्मान

महराजगंज। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा गंगा एवं उनकी सहायक नदियों के संरक्षण, स्वच्छता, पर्यावरणीय पुनर्जीवन और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गंगा सम्मान पुरस्कार-2025 का आयोजन किया जा रहा है।

इस पुरस्कार का उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों, संस्थाओं एवं संगठनों को सम्मानित करना है जिन्होंने गंगा एवं उनकी सहायक नदियों की स्वच्छता व संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इस क्रम में प्रदेश के प्रत्येक जनपद से जिला गंगा समितियां निर्धारित प्रारूप एवं दिशा-निर्देशों के अनुसार उपयुक्त नामांकन राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उत्तर प्रदेश, लखनऊ को 30 सितम्बर 2025 तक उपलब्ध कराएंगी।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन 9 सितम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे तक कार्यालय प्रभागीय निदेशक, वन विभाग में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों में से एक श्रेष्ठ उम्मीदवार का आवेदन नामित कर राज्य स्वच्छ गंगा मिशन को भेजा जाएगा, जिसके बाद राज्य स्तर पर गठित समिति द्वारा अंतिम चयन किया जाएगा।

इस वर्ष गंगा सम्मान पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा – श्रेष्ठ स्वयंसेवी संगठन, श्रेष्ठ पर्यावरणविद्, श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था, श्रेष्ठ गंगा ग्राम प्रधान और श्रेष्ठ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर।

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी एवं वन्य जीव प्रभाग हरदोई की जिला गंगा समिति शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular