शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नियांव गांव निवासिनी सरिता चौरसिया ने अपनी नाबालिग पुत्री सुमित्रा का अपरहण कर उसकी आबरू लूट लेने की लिखित शिकायत पत्र देने के बावजूद शोहरतगढ़ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तब सरिता ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर को लिखित शिकायत पत्र देकर गांव के बगल चोड़ार निवासी चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।मां सरिता ने कहा कि विगत 21 फरवरी की रात मेरी नाबालिग पुत्री को हमारे गांव के बगल चोड़ार निवासी कृष्ण पाल चौरसिया,विजय पाल चौरसिया,राहुल चौरसिया,गोविंद चौरसिया आदि ने बहला फुसलाकर कर उसका अपहरण कर लिया और उसकी आबरू लूट ली।
इसके बाद मेरी पुत्री को इन लोगों ने अपने नजदीकी रिश्तेदार राहुल चौरसिया निवासी ग्राम कसौली थाना कोल्हुई बाजार जिला महाराजगंज के यहां ले जाकर छोड़ दिया।एक हफ्ते बाद राहुल के पिता ने मेरी बेटी को वहां से लाकर चोड़ार चौराहा पर छोड़ दिया और फरार हो गये।सुमित्रा ने घर पहुंचने पर रोते हुए अपने साथ घटी घटना को मां सरिता को बताई।मां सरिता ने इसकी लिखित शिकायत शोहरतगढ़ पुलिस को दिया शोहरतगढ़ पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज नहीं किया तब मां सरिता ने 10 मार्च को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर अभिषेक महाजन को घटना की जानकारी दी।मां सरिता देवी ने कहा कि जिस दिन मेरी बेटी को भगा ले गये उसी दिन पुलिस को लिखित शिकायत पत्र दिया गया था मगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाए मामले को उलझाए रखा।मां सरिता ने कहा कि उक्त सभी लोग मनबढ़ किस्म के है और धमकी दे रहे हैं कि पुलिस को बताया तो ठीक नहीं होगा। इस संबंध में शोहरतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया की मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है।