भाजपा के उम्मीदवार पं अनुराग शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील

0
244

अवधनामा संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी का जनसंपर्क जारी

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में आज मोहल्ला चौबयाना में जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सडैया, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु,दिनेश गोस्वामी एड, ब्रजेन्द्र राजपूत,नगर महामंत्री दीपक पाराशर,रवि साहू,नगर मीडिया गोल्डी राजपूत,नगर उपाध्यक्ष दीपक वैध,भगत सिंह राठौर, दीपक सिंघई,दीपक वै्द्य ,अभिषेक सोनी, धर्मेन्द्र राजपूत दाऊ,मनीष बजाज,मनोज खटीक, अर्चना राजपूत,स्वाति जैन,रखी ताम्रकार, रानी जहां, रामरति रैकवार, राम सिंह यादव, कल्लन कुशवाहा, अब्दुल नासिर मंसूरी,डॉ.तेजस्व श्रीवास्तव, वैभव गुप्ता, राकेश कुशवाहा, रवि मिश्रा, अजय जैन साइकिल, लकी गुप्ता, कमलेश सोनी,नदीम, संतोष कुशवाहा,आसिफ खान, के.के. साहू, सुमित शौर्य, रुद्र प्रताप सिंह, संतोष चौरसिया,गब्बर अहिरवार,सचिन साहू, करन कुशवाहा,बालकिशन राजपूत, अमरदीप, विनोद कुशवाहा, राजू कुशवाहा, हर्षराज नामदेव आदि उपस्थित रहे।इधर आज माननीय सदर विधायक श्री राम रतन कुशवाहा जी एड के नेतृत्व में मंडल तालबेहट के ग्राम खांदी , मुक्टोरा ,म्यांब, बोलाई आदि ग्रामों में सघन संपर्क किया। इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि यह तो जाहिर ही है कि हम चुनाव तो जीत ही रहे हैं लेकिन अब प्रयास यह होगा कि हम जीत के अन्तर को पांच लाख से अधिक कितनी ऊपर तक ले जाते हैं। उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध करते हुये कहा कि मतदान के दिन आप सब ,सबसे पहले मतदान करें उसके बाद जलपान करें। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा चार सौ पार हो रही है।
इस अवसर पर उनके साथ में मंडल अध्यक्ष नीरज पटेरिया मंडल उपाध्यक्ष राजू चौबे दिवाकर नाथ चौबे सुबोध दीक्षित कपिल पुरोहित राजेंद्र लिटोरिया देवेन्द्र कुशवाहा विजय परिहार। प्रधान दीपचंद कुशवाहा सचिन यादव मनोज कुशवाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस के अलावा श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी के नेतृत्व में आज ग्राम खजुरिया, सिंगेपुर, कलोथरा,पिपरिया गांव में भाजपा के पक्ष में जनसंपर्क किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में विकास के कई काम किये गये। विशेष कर सड़कों का जाल बिछ चुका है। कई पुलों का निर्माण हुआ है।इस अवसर पर श्रम सेवा राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, विधानसभा संयोजक हरिराम निरजंन, किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय पटैरिया, सुरेश टोंटे, नीटू दुबे, आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here