ललितपुर। रघुनाथजी बड़ा मंदिर के पास मोहल्ला चौबयाना निवासी शशिप्रभा चौबे पत्नी स्व.विजय नारायण चौबे ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देते हुये बताया कि मंदिर की करीब 70 एकड़ जमीन को कुछ लोगों द्वारा सुनियोजित तरीके से षडय़ंत्र कर हड़पने की कोशिश करने और विगत 22 अक्टूबर 2024 को दिये गये शिकायती पत्र पर कार्यवाही न होने की बात कही। उन्होंने डीएम को अवगत कराया कि मंदिर की सम्पत्ति खेवट खतौनी सन 1429 फसली से 1432 के खाता संख्या 48 में दर्ज है। बताया कि कुछ लोगों द्वारा मंदिर का स्वयं को प्रबंधक घोषित करते हुये मंदिर व मंदिर की बेशकीमती सम्पत्तियों पर अपना एकाधिकार समझकर करोड़ों की भूमि नियम विरूद्ध तरीके से विक्रय की गयी, जबकि मंदिर की सम्पत्ति को विक्रय से पूर्व जिला प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है, लेकिन उक्त लोगों द्वारा ऐसा नहीं किया गया। बताया कि उक्त लोगों ने मंदिर के प्रबंधक पद का लाभ लेते हुये शहर की बेशकीमती जमीनों के सैकड़ों विक्रय पत्र निष्पादित करते हुये कार्य किया है। शिकायतकर्ता ने डीएम के समक्ष करीब छह सूत्रीय अन्य बिन्दुओं को रखते हुये पूरे मामले की जांच करायी जाकर मंदिर की बेशकीमती सम्पत्तियों को खुर्दबुर्द होने से बचाये जाने की मांग उठायी है।
मंदिर की बेशकीमती सम्पत्ति को खुर्दबुर्द होने से बचाने की गुहार
वृद्ध महिला ने जिलाधिकारी के समक्ष दिया शिकायती पत्र
Also read