साइबर जागरूकता कार्यक्रम में की गई जागरूक होने की अपील

0
440

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच साइबर सेल टीम का जागरुकता अभियान जारी है। टीम की ओर से पूरे जिले जगह जगह शिविर लगाकर लोगों को साइबर क्राइम से सतर्क रहने व जागरुक होने की अपील की जा रही है।
बाराबंकी की साइबर टीम के सदस्यों ने जयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इचौलिया स्थित कम्पोजिट, प्राइमरी विद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सदस्यों ने आमजन को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक कर हेल्प लाइन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी। बताया गया कि जागरुकता ही साइबर क्राइम से बचाव का एकमात्र उपाय है कभी भी किसी अनजान शख्स से या कालर से ओटीपी साझा न करें। किसी बहकावे में न आएं और न ही किसी इनामी योजना पर ही भरोसा करें। सतर्क रहकर हम सभी ठगों से मुकाबला कर सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here