मकरसंक्रांति के अवसर पर उपायुक्त सहकारिता कानपुर मण्डल कानपुर रविन्द्र सिंह सेंगर की अध्यक्षता में मॉडल ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर सन्दलपुर के मिनी गेस्ट हाउस में आयोजित सहकार समरसता खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमें सहकारी समिति सन्दलपुर से जुड़े क्षेत्रीय किसान साथियों से समिति पर आधारित विषयों पर चर्चा की गयी साथ ही सैकड़ों किसान साथियों को कम्बल वितरित किए गये।
कार्यक्रम में डाबर इंडिया लि के सहयोग से अनुरागिनी संस्था द्वारा जूस वितरित किए गए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने सभी को सहकारिता से सामाजिक समरसता की बात कही। कार्यक्रम का संयोजन सहकारिता के जनमेजय सिंह गौर ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष क्रय-विक्रय झीझक नरेश सिंह सेंगर अपर जिला सहकारी अधिकारी मनोज कुमार अध्यक्ष सहकारी समिति सन्दलपुर विनोद कटियार, सचिव मुकेश गुप्ता,विवेक तिवारी, आनंद तिवारी डा गौरव सरोवर सिंह आदि उपस्थित रहे।
Also read