पठान को लेकर चल रहे विवाद के बीच बोले अनुराग ठाकुर, सीबीएफसी की अनुमति के बिना थियेटर में नहीं आती फिल्म

0
1487

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई संगठन पठान फिल्म का बॉयकाट करने की अपील कर रहे हैं। कई स्थानों से थियेटर में तोडफ़ोड़ की खबरें भी सामने आ चुकी हैं। इसी बीच केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का शुक्रवार को एक बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की अनुमति के बाद ही फिल्म थियेटर में आती है।
सभी पहलुओं पर नजर रखता है सीबीएफसी
अनुराग ठाकुर ने मुंबई में फिल्मों पर बात करते हुए कहा कि भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बना रखा है। ऐसे में कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वो वहां से पास होकर ही जाएगी। उन्होंने कहा कि सीबीएफसी सभी पहलुओं पर नजर रखता है और वहां से अनुमति के बाद ही फिल्म थिएटर में आती है।
पूरी जानकारी के बिना न करें कमेंट
उन्होंने कहा कि हमारी फिल्में आज दुनिया में अपना नाम बना रही हैं। तब इस (बॉयकाट) प्रकार की बातें आने से वातावरण पर प्रभाव पड़ता हैं। वातावरण खराब करने के लिए कई बार पूरी जानकारी के बिना भी लोग कमेंट करते हैं तो उसका भी नुकसान होता है, ये नहीं होना चाहिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here