अनुराग शाह ने लगातार 4 घण्टे 251 गीतों के स्थाई को पेशकर इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड के लिए दावेदारी दर्ज की

0
112

अनुराग शाह ने लगातार 4 घण्टे 251 गीतों के स्थाई को पेशकर इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड के लिए दावेदारी दर्ज की
लखनऊ, 12 नवम्बर 2020। कहते हैं प्रतिभा जन्मजात होती है, यदि प्रतिभा को अभिव्यक्ति की ऊष्मा मिल जाये तो वह बहुत दूर तक जा सकती है। ऐसे ही राजधानी के उदीयमान गायक हैं अनुराग शाह, जिन्होंने आज राजधानी के थ्रीजी होटल हुसैनगंज, लखनऊ में गीतों के स्थाई के साथ गीतमाला प्रस्तुत कर इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड के लिए अपनी दावेदारी दर्ज करायी।
प्रतिभावान गायक अनुराग शाह ने आज इण्डिया बुक आॅफ रिकार्ड के लिए लगातार 4 घण्टे वर्ष 1950 से वर्ष 2020 तक के 251 गीतों के स्थाई को अपनी पुरकशिश आवाज में प्रस्तुत कर लोगों को अपने आकर्षण के जाल में बांधे रखा। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मां शारदे के चित्र पर पुष्पांजलि व दीपांजलि से हुआ। इस अवसर पर कुलदीप सिंह, अरविन्द सक्सेना, नीलेश पाल, कान्ती लाल शाह, किशन शाह, अनुभव शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here