अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मौदहा हमीरपुर।जहां पुलिस महिला सुरक्षा और बेटी बचाओ का दम भर रही है और एंटीरोमियो अभियान चला कर छात्राओं को सुरक्षा का एहसास दिलाने का काम कर रही है तो वहीं पुलिस का एंटीरोमियो अभियान मात्र अपने अधिकारों तक फोटो खिंचवा कर भेजने तक सीमित है जबकि वास्तविकता में कस्बे के कालेजों के आसपास शोहदों का जमावड़ा लगा रहता है जो छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही कमेंट्स पास करते हैं जिसके सम्बंध में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसडीएम और क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है।
एबीव्हीपी के लगभग एक दर्जन सदस्यों और पदाधिकारियों ने एसडीएम और क्षेत्राधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया है कि कस्बे के कालेजों और कोचिंग संस्थानों के आसपास छात्राओं के आने जाने के समय शोहदों का जमावड़ा लगा रहता है जबकि मुख्य रूप से कस्बे के कोतवाली के आगे गांधी पार्क के निकट और रहमानिया कालेज के मुख्य गेट तथा मकतब गेट के आसपास तो शोहदों की अति है।जबकि कालेज के रास्ते नेशनल रोड,और गांधी इण्टर कालेज के आसपास भी ऐसे शोहदे आसानी से देखने को मिल जाते हैं जबकि रहमानिया कालेज इनके लिए सुरक्षित क्षेत्र बना हुआ है और चर्च कम्पाउंड के आसपास भी शोहदों की अच्छी पैठ बनी हुई है।विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने छात्राओं की शिकायत पर मामले की गोपनीय तरीके से जांच की और सत्य पाया है।हालांकि इस सम्बंध में दोनों अधिकारियों ने कोतवाली पुलिस को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने का आदेश दिया है इस दौरान अंकित सिंह, अंकुश गहोई, आर्यन गुप्ता सहित अन्य सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।