कोरोना जांच के लिए एंटीजन रैपिड किट स्टॉक खत्म

0
32

Antigen Rapid Kit Stock Finish for Corona Detection

अवधनामा संवाददाता

नॉन कोविड गंभीर मरीजों को इलाज में खासी कठिनाइयों से जूझना पड़ा
अयोध्या। (Ayodhya)  कोरोना जांच के लिए एंटीजन रैपिड किट का स्टॉक जिले में खत्म हो जाने से  जिला अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी में पहुंचे तमाम गंभीर मरीजों को कोरोना जांच न हो पाने के अभाव में इलाज नहीं मिल सका। वहीं, रुटीन में कोरोना जांच कराने पहुंचे लोगों की भी एंटीजन जांच न हो पाने से बैरंग लौटना पड़ा। जिले के लगभग सभी जांच केंद्रों पर कमोवेश यही स्थिति रही।
जिला स्तरीय अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद चल रही है और इमरजेंसी में पहुंचने वाले लोगों की भी इलाज से पूर्व एंटीजन किट से कोरोना जांच की जाती है। उसमें रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करके संबंधित बीमारी का उपचार शुरू किया जाता है और रिपोर्ट पॉजिटिव आने की दशा में उन्हें कोविड अस्पताल में रेफर किया जाता है।
एंटीजन किट की आपूर्ति न होने से बुधवार को पाइप लाइन में बची किट से किसी तरह काम चलाया गया, लेकिन अब सभी जांच केंद्रों पर एंटीजन किट न होने की वजह से मरीजों की जांच नहीं हो सकी। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे नॉन कोविड गंभीर मरीजों को इलाज में खासी कठिनाइयों से जूझना पड़ा। बाद में अस्पताल प्रशासन ने करीब 40 किट का इंतजाम किया तो सेवाएं बहाल हो सकीं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here