अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. भारतीय सेना और वायुसेना ने आज हेलिना एंटी टैंक मिसाइल का परीक्षण किया. हेलीकाप्टर ध्रुव से इस मिसाइल का सटीक टेस्ट किया गया. राजस्थान के पोखरण में किये गए इस परीक्षण में हेलिना मिसाइल अपने लक्ष्य को निशाना बनाने में सौ फीसदी सफल साबित हुई.
जिस दौर में भारत का पाकिस्तान और चीन के साथ तनाव चरम पर है, ऐसे समय में इस मिसाइल का परीक्षण काफी अहम माना जा रहा है. हेलिना एंटी टैंक मिसाइलों का परीक्षण सात किलोमीटर के न्यूनतम और अधिकतम रेंज में आंकने के बाद इसे भारतीय सेना में शामिल करने के लिए हरी झंडी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें : डॉ.चन्द्र प्रकाश द्विवेदी को मिलेगा बी.एम.शाह पुरस्कार
यह भी पढ़ें : उन्नाव मामले में फिर सामने आया पुलिस का बेशर्म चेहरा
यह भी पढ़ें : रेल रूट जाम कर प्रदर्शन, किसानों ने दी सरकार को यह बड़ी धमकी
यह भी पढ़ें : नेपाल से शुरू हो गई पेट्रोल-डीजल की तस्करी
डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि आईएएस परीक्षण में एक पुराने टैंक को निशाने पर रखा गया. यह पूरी तरह से स्वदेशी मिसाइल है. इसे डीआरडीओ ने ही तैयार किया है. अधिकारियों ने बताया कि भारत एक ऐसी मिसाइल (अस्त्र) को विकसित कर रहा है जो 160 किलोमीटर की दूरी पर ही दुश्मन को निशाना बनाकर उसे मिट्टी में मिला देगी. यह हमला इतनी तेज़ी से होगा कि दुश्मन को संभलने का भी मौका नहीं मिलेगा. यह मिसाइल 2022 में भारतीय वायुसेना का अहम हथियार बन जायेगी.
Helina Trial Video pic.twitter.com/06kHn21XNE
— DRDO (@DRDO_India) February 19, 2021