शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। एंटी स्मगलिंग ड्राइव टीम सीमा पर अवैध रूप से उर्वरक के तस्करी को रोकने हेतु विशेष सर्च आपरेशन चला रही है I ड्राइव टीम ने शनिवार देर रात बार्डर की ओर जाने वाले चेतरा गुजरौलिया मार्ग पर पुराने भट्ठा के पास अस्थाई झोपड़ी में छापेमारी कर तस्करी के लिए इकट्ठा करके रखे 24 बोरी यूरिया और 05 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट खाद के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा और कस्टम को सुपुर्द कर दिया।
चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि गुजरौलिया गाँव के एक मकान के पास अस्थाई झोपड़ी में तस्करी कर नेपाल ले जाने के लिए लिए भारी मात्रा में उर्बरक भंडारित कर रखा गया है, उक्त सूचना के आधार पर एंटी स्मगलिंग ड्राइव टीम चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुई और चेतरा -गुजरौलिया मार्ग पर मकान के किनारे अस्थाई झोपड़ी में छापेमारी के दौरान तस्करी के लिए इकठ्ठा कर रखे 24 बोरी यूरिया और 05 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट खाद बरामद हुआ और एक व्यक्ति पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम अक्कड़, उम्र-29 वर्ष, पुत्र- गम्मी, ग्राम-गुजरौलिया, पोस्ट- चेतरा, थाना- शोहरतगढ़ बतायाI और यह भी बताया की यह खाद शोहरतगढ़ से लाकर अधिक दाम पर बेचने के लिए नेपाल ले जाने की फ़िराक में थे Iपकड़े गए व्यक्ति से ड्राइव टीम ने बरामद खाद से सम्बंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया लेकिन उसके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गयाI
तत्पश्चात संयुक्त छापा दल द्वारा बरामद 45 किलोग्राम तौल की 24 बोरी यूरिया और 50 किलोग्राम तौल की 05 बोरी सिंगल सुपर फास्फेट खाद को जब्त कर व्यक्ति सहित आवश्यक कागजी कार्यवाही कर कस्टम को सुपुर्द कर दिया गयाI ड्राइव टीम में एस एस बी निरीक्षक राजेश कुमार मीना, एएसआई भाग सिंह, कांस्टेबल रतन सिंह, महिला कांस्टेबल अमृता श्री लक्ष्मी, नागरिक पुलिस से हेड कांस्टेबल रमाशंकर गुप्ता, चन्दन कुमार, कांस्टेबल अनिल गुप्ता, अजीत यादव शामिल रहे।