एंटी रोमियो सक्रिय पुलिस ने चलाया चेंकिग अभियान

0
189

 

अवधनामा संवाददाता 

मुबारकपुर,आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं एंटी रोमियो, पुलिस हेल्पलाइन नंबर सहित मनचलों के ऊपर कार्रवाई का असर प्रदेश के अन्य थानों एवं चौकियों में दिखाई पड़ रहा है कि नहीं मगर मुस्लिम बहुल कस्बा मुबारकपुर में थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में तेजतर्रार चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में बखूबी देखने को मिल रहा है। बुधवार को चिलचिलाती धूप में विद्यालयों की छुट्टी हुई कि चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ पूरे रोड पर रोम मे दिखाई दिये और बच्चियों से संवाद करने एवं उनकी सुरक्षा हेतु पुलिस हेल्पलाइन एवं सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की और पूछा कि क्या आप सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाएं लांच की गई हैं। इससे आप कितना वाकिफ हैं। ज्यादातर बच्चियों द्वारा हेल्पलाइन को साझा की और अधिक से अधिक जानकारियां पुलिस द्वारा एकत्रित कराई गई। इस संबंध में राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं लांच की गई हैं मुबारकपुर पुलिस का प्रथम दायित्व बनता है कि महिलाओं की सुरक्षा हेतु हम अपनी शतक व्यवस्था को सुचारू रूप दें। इस अवसर पर रविंद्र कुमार सिंह, सुधीर साहनी ऋषभ मौर्य, सद्दाम हुसैन, अशफाक अंसारी, अवधेश कुशवाहा, पंकज कुमार बंदना आदि मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here