छात्र-छात्राओं को दी गई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जानकारियां

0
260

 

 

अवधनामा संवाददाता

 शहर के आदर्श शिक्षा निकेतन में हुआ आयोजन

बांदा। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और जन साहस संस्था के तत्वाधान में शहर के आदर्श शिक्षा निकेटन इण्टर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन । इस मौके पर बाल अपराधों, बाल श्रम, मानव तस्करी एवं बाल मजदूरी आदि के विरुद्ध अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।
जनपद में बाल अपराधों, बाल श्रम, बाल विवाह, मानव तस्करी आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, महिला थाना तथा जन साहस संस्था द्वारा जनपद के आदर्श शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को बाल अपराधों, बाल श्रम, बाल विवाह, मानव तस्करी आदि की रोकथाम हेतु पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया । कार्यक्रम में बच्चों को इन अपराधों के प्रति जागरूक भी किया गया । इस दौरान एएचटीयू प्रभारी शाहिद सिद्दिकी, महिला थाना प्रभारी संगीता सिंह, विद्यालय की प्रधानाध्यपिका वनमाला सिंह चौहान, जन साहस संस्था की ओर से सुशील कुमार उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here