एन्टी करप्शन की टीम ने 40 हज़ार की रिश्वत के साथ पकड़ा घूसखोर दरोगा

0
92
मुकदमे से नाम निकाल कर फाईनल रिपोर्ट लगाने के एवज़ मे मांगी थी 40 हज़ार की रिश्वत
लखनऊ। संवाददाता, भ्रष्टाचार निवारण संगठन एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन की टीम ने आज एक ऐसे घूसखोर दरोगा को 40 हज़ार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर हवालात पहुॅचा दिया जो शिकायत कर्ता के खिलार्फ दर्ज कराए गए मुकदमे से 4 मुलज़िमो नाम निकालने और मुकदमे मे फाईनल रिपोर्ट लगाने के एवज़ मे 40 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा था । एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन के एसपी राजीव मल्होत्रा द्वारा बानपुर लालगंज बस्ती के रहने वाले उमेश कुमार चाौधरी की शिकायत पर गोरखपुर इकाई के इन्स्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित कर बस्ती के लालगंज थाने के उपनीरिक्षक विजय प्रताप यादव को गिरफ्तार करने के आदेश दिए तो टीम ने रिश्वतखोर दरोगा को रंगे हाथो गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई। शिकायतकर्ता उमेश कुमार चाौधरी ने दरोगा विजय प्रताप यादव पर आरोप लगाया था कि बस्ती के लालगंज थाने मे उनके परिवार के खिलाफ दर्ज कराए गए धारा 504/506/306 के मुकदमे से नाम निकालने और मुकदमे मे फाईनल रिपोर्ट लगाए जाने के एवज़ मे मुकदमे की विवेचना कर रहे दरोगा विजय प्रताप यादव उनसे 40 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता उमेश कुमार चाौधरी की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए ट्रैप टीम ने रिश्वत खोर दरोगा की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और रिश्वत खोर दरोगा आज उस समय ट्रैप टीम के जाल मे फंस गया जब उसने उमेश कुमार चाौधरी से रिश्वत लेने के लिए उन्हे लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटी मे बुलाया था रिश्वत खोर दरोगा ने जैसे ही उनसे रिश्वत ली वैसे ही ट्रैप टीम ने घूसखोर दरोगा विजय प्रताप यादव को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। ट्रैप टीम ने दरोगा विजय प्रताप यादव के खिलाफ कोतवाली मे मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। इन्स्पेक्टर लालगंज बृम्हा गौड़ ने बताया कि 1 जुलाई 2020 को धमेद्र चाौधरी ने आत्महत्या की थी धर्मेन्द्र के भाई जितेन्द्र चाौधरी ने चार लोगो के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कराया था मुकदमे की जाॅच उपनिरीक्षक विजय प्रताप यादव कर रहे थे। एसपी राजीव मल्होत्रा ने बताया कि किसी भी आरोपी की गिरफ्तरी के समय सोशल डिस्टेंिसग का पूरा ध्यान रख्खा जाता है उन्होने बताया कि हमारी टीमे भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसे ह कार्यवाही करती रहेंगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here