भ्रष्टाचार निवारण संग्ठन ने घूसखोर जेई को पहुॅचाया हवालात

0
99

Anti-Corruption Organization put the bribery JE in lockup

 

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ (Lucknow)। संवाददाता, उत्तर प्रदेश मे महंगी बिजली की मार झेल रही जनता को घूसखोरी का दंश भी झेलना पड़ रहा है बिजली विभाग मे फैले भ्रष्टाचार की खबरे तो लगातार मिलती रहती है बिजली विभाग मे पनप रहे भ्रष्टाचार की पोल आज उस समय खुल गई जब एन्टी करप्शन आर्गनाईज़ेशन भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम ने बिजली विभाग के एक रिश्वतखोर अवर अभियन्ता (जेई) को 25 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर हवालात मे पहुॅचा दिया। भ्रष्टाचार निवारण संगठन के एसएसपी राजीव मल्होत्रा के अनुसार बरौली अहीर शमशाबाद रोड ताजगंज आगरा के रहने वाले नेम कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विधुत सब स्टेशन बरौली अहीर ताजगंज आगरा में तैनात अवर अभियन्ता गगन कुमार गुप्ता उनके बिल को संशोधित करने के एवज़ मे उनसे 25 हज़ार रूपए की रिश्वत मांग रहा है । बिजली के बिल के संशेधन के नाम पर जेई द्वारा बिजली उपभेक्ता नेम कुमार से मांगी जा रही 25 हज़ार रूपए की रिश्वत की शिकायत को एसएसपी राजीव मल्होत्रा ने गम्भीरता से लेते हुए आगरा इकाई के इन्स्पेक्टर जयपाल सिंह पवार के नेतृत्व मे ट्रैप टीम गठित कर घूसखोर जेई को रंगे हाथो पकड़ने का आदेश दिया तो ट्रैप टीम ने रिश्वतखोर जेई को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। घूसखोर जेई गगन कुमार गुप्ता ने आज नेम कुमार को बरौली अहीर विधुत सब स्टेशन बुलाया था जहां ट्रैप टीम पहले से ही अपन जाल बिछा चुकी थी रिश्वत खोर जेई ने जैसे ही शिकायतकर्ता नेम कुमार से रिश्वत के 25 हज़ार रूपए लिए वैसे ही भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। विधुत सब स्टेशन से रिश्वतखोर जेई की घूस लेते हुए रंगे हाथ हुई गिरफ्तारी के बाद वहंा हड़कम्प मच गया हालाकि ट्रैप टीम के जाल में फंसा रिश्वतखोर जेई अपने आपको बेगुनाह बताता रहा लेकिन ट्रैप टीम ने सुबूतो के साथ उसे रंगे हाथ दबोचा था इस लिए जेई की कोई भी दलील उसके काम न आई। बताया यहां तक जा रहा है कि रिश्वत खोर जेई रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथो गिरफ्तार हुआ और उसे जब एसएसपी राजीव मल्होत्रा की ट्रैप टीम ने बदोचा तो वो रिश्वत देकर अपने आपको पाक साफ साबित करने की जुगाड़ मे भी लगा था लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले एसएसपी राजीव मल्होत्रा की टीम ने किसी की एक न सुनी और रंगे हाथे पकड़े गए घूसखोर जेई के खिलाफ आगरा के ताजगंज थाने मे मुकदमा दर्ज करा दिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here