अवधनामा संवाददाता
ताजिया जुलूस में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़
बांदा। दस दिवसीय मोहर्रम के तीसरे दिन शनिवार की रात अंसारी बिरादरी का ताजिया जुलूस निकाला गया। ताजिया जुलूस मर्दन नाका पुलिस चौकी के पीछे स्थित अंसारी इमामबाड़े से शुरू हुआ। मातमी धुनों के साथ अपने परंपरागत रास्तों कुंजरहटी ,मर्दन नाका, छिपटहरी, कोतवाली रोड, मनोहरी गंज होता हुआ वापस इमामबाड़े पहुंचा और लंगर के साथ समापन हुआ। देर रात निकले ताजिया जुलूस में खासी भीड़ रही। कमेटी के अध्यक्ष डा.शोएब उर्फ शीबू नियाजी, अरशद निजामी, निजामुद्दीन फारूकी, सैय्यद आसिफ अली, हाजी चांद मियां, जावेद खान, भाजपा नेता आरिफ खान, परवेज खान, रियाज अंसारी, हबीब अंसारी, रफीक अंसारी, अशफाक अंसारी, माजिद, नसीम, समीम, हनीफ अंसारी,तौफीक अंसारी और हबीब अंसारी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वही ताजिया जुलूस के साथ सब इंस्पेक्टर अर्पित पांडे और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।