Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeभारत पाकिस्तान बंटवारे के सख़्त विरोधी थे अन्सारी साहब : अरशद अली

भारत पाकिस्तान बंटवारे के सख़्त विरोधी थे अन्सारी साहब : अरशद अली

Ansari sahib was a strong opponent of India-Pakistan partition: Arshad Ali

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज (Prayagraj)l महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल क़य्यूम अन्सारी की 116वीं जयन्ती पर ज़िला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया,
अल्पसंख्यक महानगर अध्यक्ष अरशद अली की अगुवाई में गुरुवार को चोक स्थित कांग्रेस के शहर कार्यालय में पार्टी नेताओं ने गांधीवादी नेता महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल क़य्यूम अन्सारी की 116वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के प्रति उनकी कुर्बानियों को याद किया, इस अवसर पर अरशद अली ने कहा कि अब्दुल क़य्यूम साहब का जन्म 1905 में बिहार के ज़िला शाहबाद में हुआ था उन्होंने आपनी शिक्षा कलकत्ता विश्वविद्यालय में पूरी की थी गांधीवादी विचारधारा वाले अब्दुल क़य्यूम साहब ने गांधी जी के आह्वाहन पर 1920 में असहयोग आंदोलन का नेतृत्व बिहार में करते हुए मात्र 16 वर्ष की आयु में जेल भी गये थे, भारत पाकिस्तान विभाजन के भी घोर विरोधी थे भारत के मुस्लिम समुदाय से पाकिस्तान बटवारा न करने के लिए अनुरोध करते रहे लेकिन जिन्ना और सावरकर की सोच के चलते ऐसा नहीं हो सका अरशद अली ने केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार देश के प्रति मुसलमानों की कुर्बानियो को इतिहास के पन्नों से ग़ायब करना चाहती है जो कांग्रेस पार्टी क्तिपय बर्दाश्त करने वाली है अंग्रेजों के दलालों के मनसूबों को कभी पूरा नहीं होने देगी कांग्रेस पार्टी देश के प्रति योगदान देने वालों को पूर्ण सम्मान देती रहेगी चाहे वो किसी भी समुदाय का हो, इस अवसर अल्पसंख्यक जिला गंगा पार अध्यक्ष कमर रिज़वी, मीडिया प्रभारी एम.टी.क़ादरी,पूर्व प्रवक्ता जावेद ऊर्फी, इरफ़ान उल हक, नूरूल कुरेशी, हाजी सरताज, तालिब अहमद , साबिर फरीदी, महफूज अहमद,करीम उल्लाह, ग़ुलाम वारिस, मो.अरमान, नाज़ ख़ान, शमीम अहमद, परवेज़ ख़ान, शहनवाज़ उर्फ़ शानू , नेहाल उद्दीन, आदि उपस्थित थे !!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular