अनपरा व रेनुसागर पुलिस ने डिबुलगंज क्षेत्र से 8 लोगो को शांतिव्यवस्था मे बाधा उत्पन्न के मामले मे पकडा

0
8255

 

अवधनामा संवाददाता 

सोनभद्र- अनपरा अनपरा व रेनुसागर पुलिस ने संयुक्त रुप से  क्षेत्र मे शांतिव्यवस्था मे खलल उत्पन्न करने वाले कुल 8 लोगो को सीआरपीसी के विभिन्न धाराओं मे डिबुलगंज क्षेत्र से हिरासत मे लेकर न्यायालय मे पेश करने की कार्वाई की। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पिपरी क्षेत्राधिकारी के निर्देशन मे अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग -अलग स्थानो से शांतिव्यवस्था मे बाधा उत्पन्न करने वाले सुरेन्द्र सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र जगत सिंह पिपरी सोनवानी वीरेन्द्र कुमार उम्र 33 वर्ष पुत्र भोला प्रसाद पिपरी सोनवानी ज्ञानेन्द्र सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र गौतम सिंह पिपरी सोनवानी थाना अनपरा सोनभद्र निवासी राहुल सिंह उम्र 29 वर्ष पुत्र लक्ष्मन भारती खजुरा पलकर कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र शारदा प्रसाद खजुरा सुरेश कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र लालता प्रसाद तीनो खजुरा निवासी थाना अपरा सोनभद्र एवं मोनू कुमार उम्र 19 वर्ष पुत्र मुन्शी शाह लैंको गेट डिबुलगंज थाना अनपरा प्रेमचन्द्र उम्र 52 वर्ष पुत्र लाखन प्रसाद डिबुलगंज गेट नंबर 3 निवासी थाना अनपरा सोनभद्र को हिरासत मे लेकर न्यायालय पेश करने की कार्वाई की गई। पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह कांस्टेबल संतोष यादव रविशंकर बिन्द तरुण कुमार अनपरा थाना व रेनुसागर चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here