मुख्तार अंसारी गैंग का एक और इनामी सदस्य अली उर्फ शाहिद गिरफ्तार

0
160

 

अवधनामा संवाददाता 

बाराबंकी। एम्बुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी गैंग का गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी थाना कोतवाली नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा आज एम्बुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी गैंग का गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी अली मो0 जाफरी उर्फ शाहिद पुत्र जान मोहम्मद जाफरी निवासी 194/79/17 लारी हाता कालोनी अली का कटरा थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ को सफेदाबाद पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला पंजीकृत है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मौर्य, अतिरिक्त निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल, एसआई हरिप्रसाद उपाध्याय, मुख्य आरक्षी अजीजुल हसन शामिल रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here