मुक्ति संस्था ललितपुर की वार्षिक बैठक संपन्न हुई

0
53

 

 

अवधनामा सांवाददाता

ललितपुर। मुक्ति संस्था ललितपुर सेवा कार्यों से जुड़ी एक संस्था है जो कि विभिन्न प्रकल्पों में अपना सेवा कार्य करती है जिन के सदस्यों के साथ आज ललितपुर जनपद के प्रेस क्लब में संस्था अध्यक्ष अज्जू बाबा की अध्यक्षता में वार्षिक बैठक आहूत की गई। बैठक में संस्था की कार्यकारणी को संस्थापक सदस्य चंद्रकुमार जैन, ई.संजीव जैन व डा. राजश्री जैन की संस्तुति पर सभी उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों की सहमति से विस्तार दिया गया। जिसके क्रम में अध्यक्ष अज्जू बाबा द्वारा संरक्षक मण्डल के रूप में लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, सिद्धि समूह के चेयरमैन भूपेन्द्र जैन चाचाजी, होटल आर्यन के चेयरमैन देवेन्द्र चतुर्वेदी, समाजसेवी अनिल जैन नागपुर, समाजसेवी आनंद गुप्ता झांसी, व्यवसायी ज्ञानप्रकाश खंडेलवाल तथा डा. विकास जैन जनता चाइल्ड क्लीनिक को मनोनीत किया गया। कन्हैया नामदेव एवं राजा सतेंद्र प्रताप सिंह सिसौदिया को महासचिव, नूतन सक्सेना को सह सचिव, आशीष जैन आशु, भारत भूषण चौरसिया भीम, धर्मेंद्र जडिया, मो.फिरोज इकबाल, कान्हा सुनील चौबे को उपाध्यक्ष, सरदार जगजीत सिंह बॉबी को कोषाध्यक्ष, विक्रम प्रताप सिंह बुंदेला को संगठन मंत्री, आदर्श रावत व दीपक पटवारी को कार्यालय सचिव का एवं भीम चौरसिया की प्रबल सस्तुति पर अमित दुबे को प्रवक्ता का कार्यभार दिया गया। संस्था के महासचिव कन्हैया नामदेव ने संस्था द्वारा किए अज्ञात शवों के अंतिम संस्कार, वृक्षारोपण, मुक्ति रथ संचालन, फ्रीजर सेवा संचालन, कोरॉना कॉल में भोजन व राशन वितरण, रक्तदान सेवा, प्लाज्मा डोनेशन, एंबुलेंस सेवा, चिकित्सीय उपकरण सेवा, कंबल वितरण सेवा आदि की विस्तृत जानकारी दी, एवं भविष्य की कार्य योजनाओं से अवगत कराया। संस्था के सदस्यों के द्वारा इन सेवाओं पर चर्चा की गई तथा सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए इनकी उप समितियां बनाने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया अध्यक्ष के निर्देशानुसार उप समितियों के विस्तार को अगली बैठक तक समर्पित सदस्यों से पूर्ण किया जायेगा। तथा सदस्यता अभियान वृहद रूप से चलाया जायेगा जिसमें प्रत्येक सदस्य सहयोग प्रदान करेगा। कार्यक्रम में नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी स्व.अभिराम मालवीय की पुण्य स्मृति पर उनकी धर्मपत्नि द्वारा संस्था के माध्यम से जरूरत मंदों की सेवार्थ एक व्हील चेयर भेंट की जिसे संजय पचौरी द्वारा संस्था को सौंपा गया। भारत भूषण चौरसिया ने कहा कि संस्था के मुक्ति रथ, फ्रीजर, एम्बुलेंस, टैक्सी आदि के रखने के लिये एक उपयुक्त और सुरक्षित स्थान के लिए नगर पालिका से मांग की जायेगी, और शीघ्र ही मुक्ति संस्था द्वारा एक मुक्ति धाम गोद लिया जायेगा, उन्होंने कहा कि मुक्ति संस्था की पहल का साथ देकर कोरॉना काल में सीएमओ डा. जे.एस. बक्शी, डा.अनुराग श्रीवास्तव झांसी, डा. मो.अनीस खान तथा रवि झां की आकस्मिक और त्वरित सेवाओं से कोरोना पीडि़त सैकड़ों मरीजों की जान बचाने पर इन सभी का विशेष सम्मान किया जायेगा। अध्यक्ष अज्जू बाबा ने बताया कि संस्था की एक वार्षिक बैठक के साथ प्रत्येक माह एक मासिक बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसमें उपसमितियों से कार्यों की प्रगति और समीक्षा के साथ सभी सदस्यों से संवाद किया जायेगा और वर्ष में एक सपरिवार बैठक की जायेगी जिससे सदस्यों के परिजनों को संस्था के कार्यों की जानकारी होगी और एक दूसरे से परिचय होगा। बैठक की अध्यक्षता अज्जू बाबा ने और कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा आचार्यजी ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू को मुक्ति संस्था की बैठक के लिए भवन उपलब्ध कराने के लिए आभार प्रकट किया। बैठक में संस्था के रवि चौबे एड., प्रमोद सक्सेना, रामकुमार सोनी, मनोज जैन पंचम नगर, सौरव यादव, आदर्श रावत, हनी सराफ, संजय पचौरी, विनय रजक, राजीव पटवारी, आर्यन गुप्ता, मनीष जैन मंगू पहलवान, अमित कुमार दुबे, शिशुपाल सिंह, राजेश नुनाजी रेडीमेड, भरत रावत, नितिन शर्मा, मनीष रजक, सेतु यादव, चंचल जैन, अनुभव जैन, मनीष कुमार, आनंद साहू, संजीव गिदरौनिया, आशीष जैन, पंकज श्रीवास्तव चित्रांश, सतीश मिश्रा, अनुपम गुप्ता, संग्राम सिंह ग्वाला, भरतलाल सेन, स्वदेश अग्रवाल डब्बू, दीपक नामदेव, अनुराग जैन डिंपू, सुमित जैन, कपिल जैन मोपेड मित्र, भगत सिंह राठौर, दीपक जयसवाल, हरिश्चंद्र नामदेव, मोहम्मद जाकिर,चंद्रेश जैन सेतु, सुशील चौबे बुढ़बार, दीपक जैन सिंघई, अमित ईमलिया कालू, बंटी राजा आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पत्रकार अजित जैन भारती के सहयोग की सभी ने प्रशंसा की और आभार प्रकट किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here