गोरखपुर । पाली क्षेत्र के सेंट लॉरेंस सीनियर स्कूल पट्टी धर्मदास में मंगलवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक अजय मिश्रा ने कहा कि शिक्षा और संस्कार ही जीवन को सही दिशा देते हैं। उन्होंने समाज को शिक्षित और संस्कारित बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
छात्र छात्रों ने बेटी और समाज तथा स्वच्छता पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर समाज को जागरूक किया। इन प्रस्तुतियों से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य संजय शुक्ला, विद्यालय संचालक अजय मिश्रा , प्रधानाचार्य संजय मिश्रा,मोती लाल तिवारी,रविन्द्र मणि तिवारी,श्री प्रकाश शुक्ला,गोपाल शुक्ला,सर्वेश शुक्ला, गजेन्द्र प्रताप सिंह, रविन्द्र यादव,रिकू शुक्ला सहित गणमान्य लोग, अभिभावक व शिक्षकगण उपस्थित रहे।