चुरई दलपतपुर पीएम-श्री कम्पोजिट विद्यालय में मनाया गया वार्षिक उत्सव

0
122

बरेली । पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय चुरई दलपतपुर में वार्षिक उत्सव का आयोजन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद गौतम ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान सरस्वती वंदना की मोहक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता फैलाने वाली प्रस्तुतियां दीं। बालश्रम रोकने के संदेश से ओत-प्रोत प्रस्तुति और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ वृक्षों की कटाई रोकने का आह्वान करती प्रस्तुति ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया।अलीना ने अंग्रेजी में भाषण देकर विद्यालय की गतिविधियों से परिचय कराया, जबकि कक्षा चार के छात्र अनिरुद्ध सिंह ने संस्कृत में “प्रिय भारतम्” कविता प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका सुमन कुमार आर्य, विद्यालय के पूर्व शिक्षक गंगा सिंह, अरुण मिश्रा, प्रभात सक्सेना और अन्य शिक्षकों एवं सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here