
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ चिल्हिया के बीच गौहनिया चौराहा पर स्थित सावित्री देवी पब्लिक स्कूल गौहनिया के परिसर में बुधवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसके मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख जोगिया कौशलेन्द्र त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि रवि सिंह,धनंजय सिंह, रविंद्र दुबे, सूर्य प्रकाश पाण्डेय,अनिल कुमार चौधरी (नि0 प्रदेश सचिव शिक्षक मंच अपना दल एस, प्रबंधक शम्भू नाथ दूवे, अंजू मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सांस्कृतिक प्रभारी तुलसीकृत दूवे, सपना दूवे, शालिनी सिंह, निधि मिश्रा, रंजना मिश्रा व कृष्ण गोपाल पाठक ने कहा कि अतिथि देवों भव की भारतीय परंपरा रही है। प्रधानाचार्य तुलसीकृत दूवे ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण व बैंच लगाकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण की पाठशाला विद्यालय है।और जब विद्यालय के कर्मठ जुझारु साथी साथ हों तो कार्यक्रम स्वयंमेव प्रेरणास्पद बन जाता है।सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर सबसे पहले सरस्वती वन्दना अंशिका ,संजनी, स्वागत गीत साक्षी ,पलक ने प्रस्तुत किया। मइया यशोदा गीत व डांस रिमझिम,कपाली, चांदनी,रिमसिम, ज्योति ,सुलोचना, अंखियों से गोली मारे राज,रामदीन,लवकुश,दुर्गेश, आदित्य, नितिन, छम्मा छम्मा-सृष्टि,आस्था, आशा,शिवांगी,सौम्या,सलोनी,मारा ठुमका- खुशी,प्रिया,रिया, काजल,वैष्णवी,अंशिका, बावन गज का ब्यूटी,मानवी,भाग्या, प्राकृति, वैष्णवी, देवी गीत दिलवा लगन देवी माई से अंशिका,चांदनी,संजना,रीना,नन्दनी,शालिनी, पिरामिड अनुज की टीम व लड़कियों की टीम, मारे हिबड़ा में नाचे मोर -आंचल, गुंजन, नन्दनी, काजल,पायल, सोनाक्षी,सास बहू का नाटक नर्सिंग, यासमीन, चांदनी,नो एंट्री पंकज, अमन,विकास,विश्वास, मोहित विराट व नन्हे मुन्ने बच्चे निरमेश, विवेक, मोहित, आदित्य, लवकुश, दुर्गेश, ऋषि, अमन ने आर्मी नाटक व दुनिया के सिस्टम नाटक प्रस्तुती देखकर सब मंत्र मुग्ध हो गयें।मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशलेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सभी छात्र- छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें। जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे। और आप पढ़- लिखकर उच्च पद पर आसीन हों।और ऐसे वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम होने से बच्चों के अन्दर छुपी असीम प्रतिभाएं निकल कर बाहर आती है। उन्हें निखारने की जिम्मेदारी शिक्षक के ऊपर होती है। कार्यक्रम के आयोजक/अध्यक्षता अमरनाथ दूवे व कार्यक्रम का संचालन उमेश प्रताप सिंह ने किया।सावित्री देवी पब्लिक स्कूल गौहनिया के प्रधानाचार्य तुलसीकृत दूवे ने आयें हुए अतिथियों का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख कौशलेन्द्र त्रिपाठी,रवि सिंह, सूर्य प्रकाश पाण्डेय,धनंजय सिंह,अनिल कुमार चौधरी,रविन्द्र दूवे,अंजू मिश्रा,मोनू तिवारी,अरविन्द अग्रहरि, मोहम्मद मुख्तार आलम उर्फ चांद, शरदेंदु त्रिपाठी, रामानन्द पाण्डेय, संरक्षक उमेश प्रताप सिंह, प्रबंधक शम्भूनाथ दूवे, प्रधानाचार्य तुलसीकृत दूवे, शिक्षक कृष्ण गोपाल पाठक, सपना दूवे, शालिनी सिंह, रंजना मिश्रा, निधि मिश्रा, सिद्धार्थ उपाध्याय, अरुण पाण्डेय,बालकेश गुप्ता, हरिशंकर मिश्र,प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, सीताराम दूवे,श्वेता गुप्ता अभिभावक प्रभात साहनी उत्तर प्रदेश पुलिस,मनोहर साहनी, रवि प्रकाश दूवे, परशुराम उपाध्याय,महात्म यादव, राजेन्द्र चौधरी, घनश्याम गुप्ता, दिलीप विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहें।