लखनऊ। राजाजीपुरम स्थित सेण्ट अनजानिस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हाजी सैफ़ हसनैन निवर्तमान नगर सचिव समाजवादी पार्टी लखनऊ महानगर को उनके समाजिक कार्यों और कोरोंना में निस्वर्थ भाव से इंसानियत के लिए किए गये कार्य के लिए विधालय की प्रबंधक तरु सक्सेना जी के द्वारा अंगवस्त्र और विधालय का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया इस अवसर पर सैफ़ हसनैन जी ने बच्चों को सफलता पाने के लिए 3D मन्त्र दिए और बताया कि सफलता पाने के लिए जीवन में 3D Discipline Determination और Dedication अत्यंत महत्यपूर्ण है और बच्चों को सुझाव दिया कि आपको अपना भविष्य की चिंता आज करनी है और उसके लिए सकरात्मक प्रयास आज से शुरू करदीजिए बच्चों को सम्बोधित करते हुवे कहा कि बच्चों में बहुत ऊर्जा होती है और यदि वो ठान ले तो दुनिया का कोई भी काम मुश्किल नही है निश्चित तौर पर आप सबमें ऊर्जा है और आप सब कितना भी मुश्किल लक्ष्य हो उसको प्राप्त कर सकते है भविष्य में विधालय के बच्चे समाजहित के लिए काम करे और सुनहरे देश के निर्माण में अपना योगदान दे ऐसी शुभकामनाए प्रेषित और बच्चों को खूब सारा आशीर्वाद प्रदान किया।
सेण्ट अनजानिस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
Also read