सरीला (हमीरपुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम झबरा स्थित राजकीय हाईस्कूल चंडौत में शनिवार को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खेलकूद और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रहा बोलबाला
समारोह का शुभारंभ बालक व बालिका वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताओं से हुआ, जिसमें खो-खो, कबड्डी और एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने कड़ा मुकाबला किया। खेलकूद के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य, गायन, ढोलक वादन, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। देशभक्ति गीतों पर दी गई प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतिभाशाली छात्र हुए पुरस्कृत
प्रधानाचार्य मेहेर कुमार ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों और राज्य स्तरीय खो-खो व हैंडबॉल प्रतियोगिता में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी, कप और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा, “शिक्षा, अनुशासन और कड़ी मेहनत ही वह कुंजी है जिससे विद्यार्थी न केवल अपना भविष्य संवार सकते हैं, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा दे सकते हैं।” शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार ने विद्यार्थियों को अनुशासन और नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान शिक्षक संदीप कुमार, ब्रजेश राजपूत, बालेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।





