बांसी। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बांसी में शनिवार को शारदा गोष्ठी व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सी डी पी ओ बांसी नीलम वर्मा व प्रतिभा वर्मा ने विज्ञान प्रयोगशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत, लोक गीत, नृत्य, नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में चौमुखी विकास होता है।
साथ ही उन्होंने बच्चियों की प्रतुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान अध्यापिका अर्चना त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जयप्रकाश मिश्र, संगीता वर्मा, रेनू शुक्ला, सरोज लता भारती, अर्चना मिश्रा अनुराधा सिंह सहित काफी संख्या में विद्यालय की बच्चियां और अविभावक मौजूद रहे।