जामियतुल कादरिया इशरतुल उलूम में वार्षिक दस्तारबंदी व जश्ने साहिबे कुरआन का आयोजन

0
4227

अवधनामा संवाददाता

बिसवां नगर (सीतापुर)। लहरपुर रोड पर स्थित मदरसा अल जामियतुल कादरिया इशरतुल उलूम में वार्षिक दस्तारबंदी व जश्ने साहिबे कुरआन का आयोजन किया गया। जिसकी सदारत मौलाना अकरम रजा नूरी बरेली शरीफ ने की व निजामत मौलाना अख्तर रजा लखीमपुरी ने की। जलसे से खिताब करते हुए मुख्यातिथि मुफ्ती मुशर्रफ हुसैन बरेली शरीफ ने कहा कि हर मुसलमान को शिक्षा हासिल करना जरूरी है। शिक्षा से ही हम समाज मे फैली बुराइयों को दूर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नबी की सुन्नतों को छोड़कर हम निजात नहीं पा सकते इसलिए जरूरी है कि नबी पाक की सुन्नतों पर अमल करें। उन्होंने कहा कि मदरसों में दीन की शिक्षा के साथ साथ तरबियत भी सिखाई जाती है। वालिदैन की खिदमत करने का तरीका भी सिखाया जाता है। हर मुसलमान को चाहिए की अपनी औलादों को दुनियावी तालीम के साथ में दीन की तालीम भी दिलाएँ। जलसे में मुफ्ती मकासिद रजा, मौलाना इसरार अहमद, मुफ्ती फहीम रजा मिसबाही ने भी खिताब किया। इस मौके पर मुफ्ती अकरम नूरी व मदरसे के प्रिंसिपल मुफ्ती अब्दुल मुबीन कादरी ने मौलवी अब्दुल रहमान, हाफिज मो0 शादाब, हाफिज तसद्दुक हुसैन, हाफिज मो० अमन, हाफिज अब्दुल करीम खां, हाफिज मो० फरीद के सरों पर दस्तार बांधकर उन्हे हाफिज की उपाधि प्रदान की। शायरे इस्लाम कारी शकील नूरानी, शाहनवाज इस्माइली, सज्जाद रजा कादरी ने नाते पाक पढ़कर खिराजे अकीदत पेश की। अंत में मदरसे के प्रिंसिपल मुफ्ती अब्दुल मुबीन कादरी ने आये हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर हाजी इशरत अली उर्फ मुन्ना रंग वाले, हाजी कुदरत अली, मौलाना नूर मोहम्मद नूरी, मौलाना गुफरान अली अजहरी, डॉक्टर वहीदुज्जमा, मौलाना फैजान हुसैन कादरी, मौलाना नूरुल हुदा, हाफिज जमीर हसन खान, हाफिज जीशान रजा बरकाती, मौलाना कलीम रजा, मौलाना अय्यूब रजा, मौलाना निजामुद्दीन, हाफिज कमालुद्दीन बरकाती सैयद हुसैन कादरी, अफसर कादरी, हाफिज आदिल रजा, इरफान अली, फुरकान अली समेत बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here