सनबीम स्कूल में वार्षिक पुरस्कार किया गया वितरित

0
90

Annual award was distributed at Sunbeam School

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र(Sonbhadra)। सनबीम स्कूल रावर्टसगंज मे शैक्षणिक व अन्य क्रिया कलापों के लिए प्रोत्साहन दिवस का आयोजन शुक्रवार को स्कूल परिसर में किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को वार्षिक पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य अमित के. एस. व मुख्य अतिथि निदेशकगण द्वारा दीप प्रज्वलन गायत्री महामंत्रोचार के साथ की गई। प्रोत्साहन के प्रथम चरण में निदेशक मुकेश सिंह व आरती सिंह ने छात्र शुभ अग्रवाल, सूर्यांश सिंह, देवा सिंह व छात्रा अदिति त्रिपाठी एवं द्वितीय चरण में निदेशक संदीप चौरसिया व दिव्या चौरसिया ने छात्रा अदिति सिंह व गुंजन शर्मा को व तृतीय चरण में निदेशक रितेश चौरसिया व शालिनी चौरसिया ने छात्रा जागृति मिश्रा, आर्या श्रीवास्तव, भाविनी राय,कुशाग्र मिश्रा को प्रमाण पत्र प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सफलता प्राप्त करने की हार्दिक बधाई दी। इस दौरान उप प्रधानाचार्य आनंद सिंह, अध्यापक अक्षय मिश्रा, संजू शर्मा, राहुल ओझा, प्रतिची द्विवेदी, रंजना, प्रीति पांडेय, बृजेश देव पांडेय, अजय कुमार, चाँदनी,अरविंद द्विवेदी,राजेश सहित अभिभावक मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here