अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो सनबीम स्कूल रावर्ट्सगंज विद्यालय के प्रांगण में दिनांक 24-04-2022 को वार्षिक पुरस्कार वितरण (प्रोत्साहन ) तथा स्पीक मैके कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में ओडिसी भारतीय राज्य ओडिशा की एक शास्त्रीय नृत्य शैली का आयोजन सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा छात्रों के समक्ष गोटीपुआ लोकनृत्य की प्रस्तुति की गयी ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक संदीप चौरसिया, आरती सिंह, प्रधानाचार्या श्वेता यादव, एवं उप प्रधानाचार्य आनंद सिंह तथा अतिथि कलाकार विजय साहू के द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ ।
इस अवसर पर छात्रों ने गोटीपुआ नृत्य से संबंधित विभिन्न बारीकियों को देखा व सीखा तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर विभिन्न प्रश्न पूछे तथा गोटीपुआ लोकनृत्य के प्रति गहरी रूचि दिखायी ।
विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने विद्यालय में अपने बच्चों के लिए अमूल्य समय निकालकर आए सभी कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही छात्रोंको समझाया कि वे अपने विद्यार्थी जीवन के नैतिक व सांस्कृतिक मूल्यों को पहचाने व उसी के अनुसार कार्य करे तो जीवन मे सफलताएँ सदैव आपके कदम चूमेंगी। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए ढेर सारा प्यार
व आशीर्वाद दिया । अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के निदेशकगण द्वारा विद्यालय की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान प्रदान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रोत्साहन कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय के निदेशकगण व प्रधानाचार्य के करकमलों द्वारा याशिका सूर्यांश कृषल प्रख्यात कामाक्षा दिव्यांशी तृषा चौरसिया, ईसान काश्वी, आयुषमान अतुल गुरूमजन अंशिका, अभिषेक, अक्षित, अदिति, श्रेया आदि छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया तथा बच्चों को सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई दी एवं प्रोत्साहित करतेहुए ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन समन्वयक नेहा मालविया एवं रंजना सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकगण व कर्मचारीगण आदि का विशेष योगदान रहा।