साल 2024 के ‘मुक्ति चक्र-जनकवि केदारनाथ अग्रवाल स्मृति सम्मान की घोषणा कर दी गई।’ इसके लिए लोकधर्मी कवयित्री प्रज्ञा रावत का चयन किया है। यह जानकारी यहां मुक्ति चक्र-जनकवि केदारनाथ अग्रवाल स्मृति सम्मान समिति बांदा के प्रमुख गोपाल गोयल ने दी।
गोयल ने बताया कि मुक्ति चक्र बांदा में जनवादी लेखक मंच के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय ‘केदार स्मृति गोष्ठी’ में 22 जून को प्रज्ञा रावत को अलंकृत करेगा। यह सम्मान प्रत्येक वर्ष किसी एक जनपक्षधर कवि को प्रदान किया जाता है। प्रज्ञा तीन दशक से लेखन में प्रवृत्त हैं। “जो नदी होती” 2012 में प्रकाशित उनका बहुचर्चित कविता संग्रह है।
उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के कारण विगत तीन वर्षों के तीन कवियों के सम्मान भी इसी अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। ये तीन कवि हैं-विजय सिंह ( जगदलपुर, बस्तर ) कुंवर रविन्द्र (रायपुर ) और नवनीत पाण्डेय ( राजस्थान)। चयन समिति के सदस्यों में गोपाल गोयल, जवाहर लाल जलज, राम औतार साहू, उमाशंकर सिंह परमार, प्रद्युम्न कुमार सिंह, नारायण दास गुप्त और कालीचरण राजपूत प्रमुख हैं।