दुद्धी विधान सभा उपचुनाव की घोषणा ,कार्यकर्ता अभी से कस ले कमर- रामनिहोर

0
226

अवधनामा संवाददाता

दुद्धी| स्थानीय डीसीएफ कालोनी स्थित गोंडवाना भवन प्रांगण में आज समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुई | बैठक में दुद्धी विधान सभा के सभी सेक्टरों के प्रभारियों को उनके अधीन सभी बूथों की मतदाता सूची सौंपी गई और मतदाताओं से अभी से ही जनसंपर्क करने तथा छुटे मतदाताओं के नाम निर्वाचन सूची में जुड़वाने को निर्देश दिए गए |जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा सभी सेक्टर प्रभारी के ऊपर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए है पर्यवेक्षक अपने अपने सेक्टरों का फीडबैक निरंतर लेते रहेंगें | उन्होंने कहा कि उपचुनाव की घोषणा कभी भी हो सकता है 15 जनवरी तक मतदाता सूची का मिलान कर जनसंपर्क शुरू कर दें|इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी गई तथा चुनाव के तैयारियों पर चर्चा हुई|इस मौके पर पूर्व मंत्री व विधायक विजय सिंह गोंड , विजय यादव ,पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ,संजय यादव , पूर्व विधायक घोरावल रमेश चंद्र दुबे, पूर्व विधायक चकिया जितेंद्र कुमार , लोक सभा चुनाव प्रभारी निराला कोल , पूर्व प्रत्याशी ओबरा रवि गोंड ,सुनील गोंड,बबलू धांगर जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति व युवजन सभा जिलाध्यक्ष ,
जुबेर आलम ,आलिम वेग,अवधनारायण यादव , नीरेंद्र सिंह गोंड ,राजू शर्मा , शकुंतला यादव , वाकुलुन निशा महिला ब्लॉक अध्यक्ष म्योरपुर,
अजय यादव , अवधेश मिश्रा सहित काफी संख्या में सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here