केक काटकर मनाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना की वर्षगांठ

0
222

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आठ वर्ष पूर्ण होने पर रविवार को योजना की वर्षगांठ लाभार्थियों ने मनाई नगर पालिका परिषद सोनभद्र की आवास की लाभार्थी ममता चौरसिया ने अपने आवास पर इस दौरान केक काटकर खुशी का इजहार किया।

यहां परियोजना अधिकारी डूडा राजेश उपाध्या, सीएलटीसी डूडा मिनहाज उमर, डीसी अरबाज खान एवं जेई आजाद सिंह, अनुराग सिंह जोगिंदर सिंह, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

परियोजना अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर पंचायत चोपन में 873, चुर्क घुरमा में 1975,, दुद्धी में 2906, घोरावल में 989, ओबरा में 18 एवं रहा है। Reply

नगर पालिका परिषद सोनभद्र में 1680 आवास स्वीकृत हुआ है। इसमें से 7420 लोगों ने आवास बनवा लिया है। बाकी लोगों का निर्माण का काम चल

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here