हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव

0
249

अवधनामा संवाददाता

बस्ती।  छावनी छावनी क्षेत्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे हेमराज पर वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति, कव्वाली, डांडिया जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि अंबिका प्रसाद पांडेय द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा तैयार की गई विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्यअतिथि पांडे ने अवलोकन किया और बच्चों की सराहना की। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों व मेघावी छात्रों को प्रबंधन समिति द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। पांडे ने कहा कि आज के आधुनिक और प्रतिस्पर्धा के युग में बच्चों को कड़ी मेहनत कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। मेहनत करने से ही सफलता प्राप्त होती है इस मौके ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शुक्ला, प्रभारी प्रधाना अध्यापक मधुकर प्रसाद, सरोज देवी, विनोद कुमार,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला, वरिष्ठ ए०आर०पी० अजीत प्रताप सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षा महासंघ देवेंद्र सिंह, प्रचार मंत्री नंदलाल, जिला संगठन तथा शिक्षा समिति भागीरथी, ए०आर०पी० संघ जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शुक्ला, कंप्यूटर ऑपरेटर सुधीर मौर्य, मंत्री मुक्ति नाथ वर्मा सहित अभिभावक मौजूद रहे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here