अन्नपूर्णा माॅडल शाॅप’’ उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केन्द्र : डीएम

0
269

अवधनामा संवाददाता

75 बनाए गए हैं हर गांव में भी बनेगा अन्नपूर्णा माॅडल शाॅप डीएसओ

अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सोमवार को नगर पालिका परिषद सोनभद्र के उरमौरा के वार्ड नम्बर-12 में ’’अन्नपूर्णा माॅडल शाॅप’’ उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केन्द्र का फीता काटकर उद्घाटन किया, इस मौके पर जिलाधिकारी व नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा पात्र लाभार्थियों को खाद्यान का वितरण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में लाभार्थियों से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की और चावल की गुणवत्ता को देख, संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत शासन का प्रमुख लक्ष्य है कि जनपद के एफ0सी0आई0 गोदाम से सिंगल स्टेज डिलीवरी प्रणाली द्वारा सीधे उचित दर की दुकानों पर आवंटित खाद्यान्न का परिवहन कराया जाये, उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से ‘‘अन्नपूर्णा माॅडल शाॅप’’ का निर्माण कराकर संबंधित उचित दर विक्रेता के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केन्द्र का संचालन कराया जाये। इस मौके पर उपस्थिति जिला पूर्ति अधिकारी गौरी शंकर सुक्ला एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, खाद्य क्षेत्र-प्रथम को निर्देशित किया गया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उपभोक्ताओं को एक ही स्थान पर विभिन्न सुविधा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से प्रथम चरण में 75 माॅडल शाॅप संचालित किया जाना है, जिसके क्रम में जनपद में 77 माॅडल शाॅप हेतु स्थान चिन्हित किये गये है, जनपद में अब तक 07 माॅडल शाप पूर्ण रूप से बन कर तैयार है एवं 20 स्थानों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस मौके पर जिला पूूर्ति अधिकारी गौरी शंकर शुक्ला ने बताया कि 07 माॅडल शाप में से नगर पालिका परिषद रावर्ट्सगंज के उरमौरा में अन्नपूर्णा माॅडल शाॅप एवं जन सुविधा केन्द्र का आज किया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा कार्डधारको के मध्य उक्त माॅडल शाप से वितरण कार्य प्रारम्भ कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित कार्डधारको/उपभोक्ताओं को माॅडल शाॅप के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here