अन्नपूर्णा ने किया कोरोना योद्धाओं, पत्रकारों व समाजसेवियों का सम्मान

0
149

Annapurna honored Corona warriors, journalists and social workers

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा संचालित अन्नपूर्णा भोजनशाला के जिला अस्पताल परिसर में चलते हुए आज निरंतर पांच वर्ष हो गए है। षष्ठम स्थापना दिवस व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि भगवान महावीर ने चिकित्सालय के अध्यक्ष श्री अरविंद जैन रहे.

इस अवसर पर श्री अरविंद जैन ने भोजन परोस कर भोजनशाला का शुभारंभ किया तथा कहा कि पिछले 5 वर्षों से अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा जो भोजनशाला संचालित हो रही है वह समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण है और पूरे भारतवर्ष में शायद ही कोई ऐसी जगह होगी जहां पर बिना रुके 5 वर्षों से इस तरह की जरूर बंद लोगों की भोजन कराकर मदद की जा रही हो षष्टम स्थापना दिवस में अन्नपूर्णा कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया जिन्होंने कुरौना काल में राशन वितरण में प्रवासियों को भोजन वितरण में तथा भोजन परोसने में कार सेवा की और बिना डरे अपनी जान की परवाह न करते हुए अन्नपूर्णा भोजनशाला की गति को नहीं रुकने दिया। विशिष्ट अतिथि हितेंद्र बड़रिया ने कहा की उनके परिवार द्वारा भी साल में 12 बार भोजन कराया जाता है यह एक ऐसा मंच है जिसमें जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन प्राप्त हो रहा है।

संस्था के अध्यक्ष अमित प्रिय जैन ने बताया कि आज 7 अप्रैल को 21 वर्ष पूर्व उनकी बहन कुमारी अनुश्री का आकस्मिक निधन हो गया था। उसी दिन 7 अप्रैल 2016 को अन्नपूर्णा भोजनशाला का शुभारंभ जिला अस्पताल परिसर में 5 वर्ष पूर्व किया गया था। शहर के और बाहर के दानदाताओं के सहयोग से 5 वर्ष पूरे हुए हैं और आजीवन यह भोजनशाला चले ऐसा संस्था का प्रयास है आज अन्नपूर्णा में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। विशिष्ट अतिथियों में शांति मालवीय संरक्षक अन्नपूर्णा भोजनशाला ने कहा की ललितपुर में ऐसे तमाम लोग घूम रहे हैं जो बेसहारा है जिनको एक भी समय भोजन नहीं मिलता है लेकिन वह जिला अस्पताल प्रांगण में अन्नपूर्णा भोजन शाला में आकर अपने दोनों समय की भूख मिटाते हैं यह उनके लिए वरदान है साथ में जो लोग इलाज कराने बाहर से आते हैं उनके परिजन कई कई दिन तक अपने मरीज का इलाज कराने के समय यहां पर निशुल्क भोजन करके बेफिक्र होकर अपने मरीज का इलाज कराते हैं

संस्था के उपाध्यक्ष जगजीत सिंह बॉबी सरदार ने कहा की कोरोना काल में जब कोई परिंदा पर नहीं मारता था तब अन्नपूर्णा के इन साथियों ने अपनी जान की फिक्र किए बिना लोगों को राशन वितरण किया  प्रवासियों को खाना खिलाया ऐसे कोरोना योद्धा इस सम्मान के हकदार हैं उपाध्यक्ष आदर्श रावत ने पत्रकारों का सम्मान करते हुए कहा की पत्रकारिता ऐसा स्तंभ है जिनकी लेखनी के माध्यम से समाज सेवा के कार्य से लोग जुड़ते हैं जिससे ऐसे कार्य संपन्न होते हैं ऐसे पत्रकारों का सम्मान कर हमारी संस्था गौरवान्वित है। कोषाध्यक्ष स्वदेश अग्रवाल डब्बू ने आय व्यय का लेखा-जोखा समस्त लोगों के बीच में रखा तथा बताया कि ललितपुर के लोगों ने बाहर के लोगों ने यहां तक कि विदेश तक के लोगों ने कोरोना काल में बढ़-चढ़कर दान दिया जिससे परेशान जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके उनके दान से ही लोगों की मदद करना संभव हो पाया और उसके उपरांत बचत के पैसों से अन्नपूर्णा भोजन शाला में रोटी बनाने की मशीन आई जिससे यहां पर अच्छा स्वादिष्ट भोजन पाचक भोजन जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है अन्नपूर्णा सेवा संघ के संरक्षक बीके अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here