Wednesday, March 19, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअन्नपूर्णा निशुल्क एंबुलेंस सेवा का शीघ्र शुभारंभ

अन्नपूर्णा निशुल्क एंबुलेंस सेवा का शीघ्र शुभारंभ

 

 

 

अवधनामा संवाददाता 

ललितपुर. (Lalitpur) अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा मरीजों के आवागमन की समस्या को दूर करने के लिए एक गुप्तदाता परिवार के सहयोग से एक नई महिंद्रा सुप्रो एसी एम्बुलेंस प्रदान की जा रही है। जिससे अन्नपूर्णा निशुल्क एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ शीघ्र ही किया जाएगा। अगर एंबुलेंस 1 दिन में दो बार झांसी का चक्कर लगाती है या भोपाल या ग्वालियर जाती है तो 1 दिन में लगभग ₹3100 का खर्च आएगा। जनसहयोग से 365 सदस्य बनने पर एम्बुलेंस  आजीवन निशुल्क चलाई जा सकेगी।

जिसके लिए गुप्त दाता परिवार द्वारा जिन्होंने एंबुलेंस प्रदान की है उन्होंने 30 दिन के लिए निशुल्क चलाने हेतु ₹ एक लाख की सहयोग राशि प्रदान की है। जिसके लिए संस्था द्वारा उनका साधुवाद और आभार व्यक्त किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया की अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा इसके पूर्व में 2 योजनाएं लगातार चलाई जा रही हैं, प्रथम पिछले 5 वर्षों से जिला अस्पताल प्रांगण में जरूरतमंदों को मरीजों को और उनके परिजनों को निशुल्क भोजन सुबह शाम दोनों समय कराया जा रहा है। जिसमें लगभग 500 से 600 लोग प्रतिदिन लाभान्वित होते हैं दूसरी योजना कोरोना की  लहर आने पर अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक एवं केयर सेंटर का शुभारंभ कोतवाली के सामने शिक्षक शिक्षक रैन बसेरा में किया गया, जिसमें प्रतिदिन कई लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर प्रदान किए जा रहे हैं। जिससे अब गंभीर मरीज चैन की सांस ले पा रहे हैं, तथा केयर सेंटर में पोस्ट कोविड-19 मरीजो का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। तीसरी योजना का शुभारंभ गुप्त दानदाता परिवार के एंबुलेंस प्रदान करने पर किया जा रहा है। जिसमें ललितपुर में सभी वर्ग के लोगों को खासकर गरीब लोगों को राहत मिलेगी। उन्हें एक कॉल पर 20 मिनट के अंदर एंबुलेंस उनकी सेवा में उपस्थित होगी। जिसमें उनसे ना ही एंबुलेंस का कोई चार्ज लिया जाएगा, और ना ही डीजल के पैसे उन्हें देने होंगे पूरी तरह से निशुल्क सेवा के एंबुलेंस प्रभारी के रूप में संस्था के कोषाध्यक्ष स्वदेश अग्रवाल डब्बू व सह कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता नियुक्त किए गए हैं

साथ में संस्था की बैठक में संस्था के  कोषाध्यक्ष स्वदेश अग्रवाल डब्बू, उपाध्यक्ष आदर्श रावत, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह बॉबी सरदार ,सह कोषाध्यक्ष नरेश गुप्ता, प्रदीप साहू , अरविन्द साध और श्री अरविंद कुमार जैन, श्री नरेंद्र यादव फौजी श्री गौरव जैन मोबाइल श्री दीपक बुखारिया श्री अमित गोयल व श्री मनोज समैया  द्वारा अन्नपूर्णा एंबुलेंस सेवा  योजना में  साल में एक एक  दिन के सदस्य बनने की स्वीकृति प्रदान की है। यदि कोई इस योजना में सहयोग करना चाहता हैं तो जन्मदिन, शादी सालगिरह या अपने किसी परिजन की पुण्य स्मृति में साल में एक दिन की एंबुलेंस 3100 रुपए में चलवा कर सदस्य बन सकते है। अंत में संस्था के सभी सदस्यों ने गुप्त दाता परिवार का हृदय से धन्यवाद दिया जिनकी नेक पहल से अब ललितपुर में कोई भी व्यक्ति बिना पैसों के अपने मरीज को कहीं भी ले जा सकता है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular