एमजीयूजी की एएनएम छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान

0
31

गोरखपुर, 27 मार्च। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय के नर्सिंग विभाग में अध्ययनरत एएनएम द्वितीय वर्ष की 50 छात्राओं ने स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत दो समूहों के माध्यम से जंगल कौड़िया क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया।

छात्राओं ने रोल प्ले, चार्ट पेपर और फ्लैश कार्ड के माध्यम से मासिक धर्म स्वच्छता और संचारी रोग पर जानकारी दी। रोल प्ले के माध्यम से उन्होंने बताया की मासिक धर्म स्वच्छता महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। यह मासिक रक्तस्राव के दौरान उचित सफाई बनाए रखने की प्रक्रिया है। इसका उद्देश्य संक्रमण से बचाव, आत्मविश्वास बढ़ाना और प्रजनन स्वास्थ्य की रक्षा करना है। संक्रामक रोग के बारे में बताते हुए छात्राओं ने कहा कि यह वे बीमारियां हैं जो बैक्टीरिया, वायरस, परजीवी या कवक से फैलती हैं। इनके कारण दूषित जल, भोजन, वायु, संक्रमित व्यक्ति या जीवाणु वाहक हो सकते हैं।

संक्रामक रोगों के लक्षणों में बुखार, कमजोरी, खांसी, उल्टी-दस्त आदि शामिल हैं, जो रोग के प्रकार पर निर्भर करते हैं। इनके रोकथाम के लिए टीकाकरण, हाथ धोना, स्वच्छता बनाए रखना, सुरक्षित भोजन और जल का सेवन, और संक्रमित लोगों से दूरी आवश्यक है। जागरूकता अभियान के आयोजन में शिक्षिकाओं प्रज्ञा मिश्रा, निधि राय, अभया प्रजापति, सुमन और समरीन ने मार्गदर्शन किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here