नौ माह की बच्ची को एएनएम ने लगा दी एक साथ पांच इंजेक्शन, मौत

0
137

अवधनामा संवाददाता

टीकाकरण के एक सप्ताह बाद तेज बुखार से बच्ची की हो गई मौत
कुशीनगर। जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक नौ माह की बच्ची मौत को गले लगा ली। हुआ ये कि एएनएम द्वारा एक साथ बच्ची को पांच टीका लगा दिया जिससे एक सप्ताह बाद बच्ची को तेज बुखार हो गया। जिससे उसकी गुरुवार को मौत हो गई। नाराज परिजनों ने टीकाकरण कर रही एएनएम व आशा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है।
कुबेरस्थान थानाक्षेत्र के गांव जंगल पिपरासी के मुन्ना यादव पुत्र विभूति यादव ने थानाध्यक्ष कुबेरस्थान को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि बीते 28 मार्च को गांव के पंचायत भवन पर कैम्प लगाकर टीकाकरण हो रहा था जिसमें उनके नौ महीने की बेटी को एएनएम व आशा द्वारा एक ही साथ पांच इंजेक्शन लगा दिया गया। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद से ही बच्ची को बुखार हो गया। बुखार होने की सूचना परिजनों ने कई बार एएनएम और गांव के आशा को दिया परन्तु इन लोगों ने यह कहते हुए टाल दिया कि टीकाकरण के बाद बच्चों को बुखार आता है। बुधवार की शाम जब बच्ची की हालत बेहद गम्भीर हो गई तो परिजन उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुबेरस्थान लेकर पहुंचे जहां उसका ईलाज हुआ। रात भर में जब बच्ची को दवा से फायदा नहीं हुआ तो परिजन उन्हें पुनः बृहस्पतिवार की सुबह लेकर सीएचसी आ रहे थे कि रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ धीरज सिंह ने बताया कि जेई-1 पेन्टा MR इंजेक्शन लगा था एवं रोटा का घोल दिया गया था पेन्टा लगने से बुखार आता है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कुबेरस्थान अजय कुमार मौर्य का कहना है कि तहरीर मिली है शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की जायेगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here