Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeMarqueeपशुप्रेमी सांसद ने जानवरों की सुरक्षा के लिए एसपीसीए गठन की मुहिम...

पशुप्रेमी सांसद ने जानवरों की सुरक्षा के लिए एसपीसीए गठन की मुहिम को बढ़ाया आगे —

अवधनामा संवाददाता
 

पशुओं के शुभचिंतक सांसद संवाद केंद्र पर दे सकते है अपना आवेदन।

सुलतानपुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पशुप्रेम रखने वाली सुलतानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र-सुल्तानपुर में एसपीसीए बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाया है।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद श्रीमती गांधी ने वीडियों जारी कर कहा है कि कानूनन हर जिले में जानवरों की रक्षा एवं उनके अधिकारों के लिए एक एसपीसीए बनना चाहिए।एसपीसीए का मतलब है सोसायटी फॉर द प्रीवेंशन एंड क्रुएल्टी टू एनिमल्स।यह संस्था जानवरों के दुर्व्यवहार और पीड़ा को रोकने के लिए काम करता है।पशु प्रेमी सांसद श्रीमती गांधी ने बताया इस सोसायटी में ऐसे लोग शामिल हो सकते है जो जानवरों के शुभचिंतक है।उनका काम जानवरों की रक्षा करना है। किसी जानवर को तकलीफ हो या एक्सीडेंट का केस हो उनको लेकर उनका उपचार व सेवा करना।और जो लोग कानून तोड़कर जानवरों का इस्तेमाल करते है उनके खिलाफ कार्रवाई करवाना।सांसद श्रीमती गांधी ने बताया सुलतानपुर में पशुओं के लिए आधुनिक अस्पताल तैयार है।अगर आप जानवरों के शुभचिंतक हो और उनके सुरक्षा व अधिकारों के लिए लड़ना चाहते हो तो एसपीसीए में शामिल होने के लिए आप हमारे जिला पंचायत स्थित सांसद संवाद केंद्र कार्यालय आकर अपना आवेदन देकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।हम सब उनके आभारी रहेंगे, जो हमारी इस मुहिम में हमारे साथ हैं।अधिक जानकारी के लिए आप कार्यालय के दूरभाष 0532-226000 एवं
9410025555 पर संपर्क कर सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular